उत्तराखंड

रेस्क्यू कर पर्वताराेहियों को निकालने का काम शुरू, नंदा देवी सबमिट कैंप में बचाव कार्य जारी

flood रेस्क्यू कर पर्वताराेहियों को निकालने का काम शुरू, नंदा देवी सबमिट कैंप में बचाव कार्य जारी

एजेंसी, देहरादून। नंदा देवी ईस्ट चोटी को फतह करने के दौरान पिछले सात दिनों से नंदा देवी सबमिट कैंप में टैंट लगाकर अपने साथियों का इंतजार कर रहे चार विदेशी पर्वतारोहियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।
रेस्कयू के बाद पर्वतारोहियों को जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति सामान्य है। रविवार को नंदा देवी के सबमिट कैंप में लापता पर्वतारोहियों का इंतजार कर रहे चार विदेशी पर्वतारोहियों को हेली से रेस्क्यू कर लिया गया है। ये सबमिट कैंप में दल से लापता आठ साथियों का इंजतार कर रहे थे।
रेस्क्यू टीम ने अमेरिका के पर्वतारोही जेचरी क्वेन, काटे ऑर्मस्टोन, यान वेड और मार्क ट्रोमस को सुरक्षित निकाला। इस दौरान उन्हे हेली से आर्मी हेलीपैड लाया गया। इसके बाद पर्वतारोहियों के मेडिकल चेकप के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉ. एसएस कुंवर ने पर्वतारोहियों का मेडिकल चेकप किया। उन्होंने बताया कि पर्वतारोहियों के स्वास्थ्य में कोई खराबी नहीं है। उनकी स्थिति सामान्य है।

Related posts

बहुभाषायी कंटेट क्रियेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: अपनी मांगों को लेकर लोक कलाकारों का प्रदर्शन जारी, हुड़के की थाप पर किया प्रदर्शन

Rahul

पार्कों को मिली मुख्यमंत्री की स्वीकृति, इन जिला को उप्लब्ध हुई धनराशि

Hemant Jaiman