Breaking News featured देश

सभी भारतीय भाषाओं का होगा सम्मान, नहीं थोपी जाएगी कोई भाषा: केंद्र

language all सभी भारतीय भाषाओं का होगा सम्मान, नहीं थोपी जाएगी कोई भाषा: केंद्र

नई दिल्ली। स्कूलों में त्रिभाषा फार्मूले संबंधी नई शिक्षा नीति के मसौदे पर उठे विवाद के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने स्पष्ट किया है कि सरकार अपनी नीति के तहत सभी भारतीय भाषाओं के विकास को प्रतिबद्ध है और किसी प्रदेश पर कोई भाषा नहीं थोपी जाएगी। निशंक ने स्पष्ट किया कि ह्यहमें नई शिक्षा नीति का मसौदा प्राप्त हुआ है, यह रिपोर्ट है। इस पर लोगों एवं विभिन्न पक्षकारों की राय ली जाएगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा। वह बोले, कहीं न कहीं लोगों को गलतफहमी हुई है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करती है और हम सभी भाषाओं के विकास को प्रतिबद्ध है। किसी प्रदेश पर कोई भाषा नहीं थोपी जायेगी । यही हमारी नीति है, इसलिये इस पर विवाद का कोई प्रश्न ही नहीं है । गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को के. कस्तूरीरंगन समिति ने नई शिक्षा नीति का मसौदा सरकार को सौंपा था । इसके तहत नई शिक्षा नीति में तीन भाषा प्रणाली को लेकर केंद्र के प्रस्ताव पर हंगामा मचना शुरू हो गया है। इसे लेकर तमिलनाडु से विरोध की आवाज उठ रही है। द्रमुक के राज्यसभा सांसद तिरुचि सिवा और मक्कल नीधि मैयम नेता कमल हासन ने इसे लेकर विरोध जाहिर किया है।
तिरूचि सिवा ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदी को तमिलनाडु में लागू करने की कोशिश कर केंद्र सरकार आग से खेलने का काम कर रही है। माकपा ने रविवार को कहा कि इस तरह जोर-जबर्दस्ती से हिंदी को थोपने से ‘भाषायी वर्चस्व’ की भावना को बढ़ावा मिलेगा जो देश की एकता के लिए नुकसानदायक होगा। पार्टी ने बयान में कहा, माकपा का पोलित ब्यूरो स्कूली शिक्षा में प्राथमिक स्तर पर तीन भाषा फार्मूले को लागू करने का विरोध करता है।

Related posts

कानपुर: ‘जैन रत्न’ से सम्मानित किए गए ‘केशवदेव जैन’

Neetu Rajbhar

हिन्दू समाज पार्टी में शामिल होने के लिये आरोपियों ने बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

Trinath Mishra

होली को लेकर रोडवेज ने कसी कमर, 25 मार्च से लखनऊ से चलेंगी ‘स्पेशल बसें’, जानिए पूरी डिटेल

sushil kumar