Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान

सभी पार्टीयों ने नगर पालिका चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची की जारी, जानें किस वार्ड ने कौन लड़ेगा चुनाव

b5978d11 7d4e 4959 80da 9e223f0fbefb सभी पार्टीयों ने नगर पालिका चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची की जारी, जानें किस वार्ड ने कौन लड़ेगा चुनाव

बहरोड़ से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बहरोड़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव 2020 के अंतर्गत शुक्रवार को जिला अलवर में नगर पालिका बहरोड़ के 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। इसके साथ ही 6 निर्दलीयों का सहयोग किया जायेगा। जिसमें वार्ड नंबर 1 से सुभाष यादव, वार्ड नंबर 2 से प्रशांत, वार्ड नंबर 3 से आरती शर्मा, वार्ड नंबर 4 से संतोष शर्मा, वार्ड नंबर 5 से लाखन, वार्ड नंबर 6 से सुनील सैन, वार्ड नंबर 7 और 8 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 9 से संजय यादव वार्ड, नंबर 10 से कमला, वार्ड नंबर 11 से विकास कुमार, वार्ड नंबर 12 से वेद प्रकाश, वार्ड नंबर 13 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 14 से सुरेश चंद, वार्ड नंबर 15 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 16 से हरीश शर्मा, वार्ड नंबर 17 से विजय गोयल, वार्ड नंबर 18 से सपना यादव, वार्ड नंबर 19 से रामकला, वार्ड नंबर 20 से रूपा कुमारी, वार्ड नंबर 21 से प्रकाश चंद, वार्ड नंबर 22 से अमरचंद, वार्ड नंबर 23 से सपना यादव, वार्ड नंबर 24 से जले सिंह, वार्ड नंबर 25 से अनीता यादव, वार्ड नंबर 26 से राजबाला, वार्ड नंबर 27 से रामफल, वार्ड नंबर 28 से मोहनलाल, वार्ड नंबर 29 से संजय कुमार, वार्ड नंबर 30 से ओम प्रकाश, वार्ड नंबर 31 से कमल कुमार, वार्ड नंबर 32 से अरुण शर्मा, वार्ड नंबर 33 सुनीता यादव, वार्ड नंबर 34 और 35 विचाराधीन है।

इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी-

ईधर इंडियन नेशनल कांग्रेस ने नगर पालिका बहरोड के 28 प्रत्यासियों की सूचि जारी की साथ सात समर्थित उम्मीद्वार चुनाव लड़ेंगे। जिसके अनुसार वार्ड नंबर 1 से विकास, वार्ड नंबर 2 से प्रदीप, वार्ड नंबर 3 से मिथिलेश, वार्ड नंबर 4 से गुलशन, वार्ड नंबर 5 से विमला देवी, वार्ड न. 6 और 7 विचाराधीन हैं, वार्ड नंबर 8 से दिनेश, वार्ड नंबर 9 से सुरेंद्र, वार्ड नंबर 10 से वंदना, वार्ड नंबर 11 से मोहन लाल यादव, वार्ड नंबर 12 से सम्मी, वार्ड नंबर 13 से सीमा, वार्ड नंबर 14 से संपत राम, वार्ड नंबर 15 से हरि सिंह, वार्ड नंबर 16 से पुखराज, वार्ड नंबर 17 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 18 शकुंतला, वार्ड नंबर 19 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 20 से मुनेश कुमारी, वार्ड नंबर 21 से प्रदीप, वार्ड नंबर 22 सीताराम यादव, वार्ड नंबर 23 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 24 से राजेंद्र सिंह, वार्ड नंबर 25 सरोज देवी, वार्ड नंबर 26 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 27 से सुनील कुमार, वार्ड नंबर 28 से जयसिंह, वार्ड नंबर 29 से राहुल, वार्ड नंबर 30 विचाराधीन है, वार्ड नंबर 31 से नवीन, वार्ड नंबर 32 से रोहितश्व, वार्ड नंबर 33 से गीता, वार्ड नंबर 34 से अजय, वार्ड नंबर 35 से मनोज प्रत्यासी बनाये हैं।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्याशी-

ईधर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के द्वारा बहरोड नगर पालिका चुनाव हेतु प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए 12 प्रत्यासियों को मैदान में उतारा है साथ शेष बची सीटों पर निर्दलय उम्मीद्वारों का सहयोग किया जायेगा। जिसके अनुसार वार्ड नंबर 2 से प्रवेश कुमार, वार्ड नंबर 3 से सुमित्रा देवी, वार्ड नंबर 5 से सुनील, वार्ड नंबर 12 से लालाराम, वार्ड नंबर 14 से राकेश कुमार मेहरा, वार्ड नंबर 20 से सुनीता देवी, वार्ड नंबर 21 से मुकेश कुमार यादव, वार्ड नंबर 22 से विमला यादव, वार्ड नंबर 28 से विशंभर दयाल, वार्ड नंबर 32 से विपिन शर्मा, वार्ड नंबर 33 से ज्योति शेखावत, वार्ड नंबर 34 से रविंद्र सिंह चैहान को प्रत्याशी बनाया है।

Related posts

डाॅ सोनिया नित्यानंद बनी लोहिया संस्थान की निदेशक

sushil kumar

फिर से रुझानों में नीतीश सरकार आगे, लेकिन बदल सकती है तस्वीर!

Hemant Jaiman

अटल जी के निधन पर योगी ने ट्वीट कर कहा,राजनीति के एक महायुग का अवसान हो गया

mahesh yadav