featured देश

देवेन्द फडणवीस के चुनाव वाले बयान पर शिवसेना को लगा डर

Untitled 82 देवेन्द फडणवीस के चुनाव वाले बयान पर शिवसेना को लगा डर

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फणडवीस ने मध्यवधि चुनाव को लेकर जो बयान दिया हैं उससे शिवसेना में एक डर बैठ गया हैं। सीएम ने कहा था कि बीजेपी मध्यवधि चुनाव को तैयार हैं अगर ये चुनाव हुआ तो बीजेपी को अकेले बहुमत मिल जाएगा कोई हमें सरकार को अस्थिर रखने की धमकी न दे यह शिवसेना के नेता संजय राउत द्वारा दिए गए बयान का पलटवार था राउत ने कहा था कि जुलाई के बाद सरकार मुसीबत में आ जाएगी।

Untitled 82 देवेन्द फडणवीस के चुनाव वाले बयान पर शिवसेना को लगा डर

और इस चुनौती के बाद शिवसेना को डर सा बैठ गया हैं। संजय राउत ने मुख्यमंत्री के बयान को खारिज किया हैं। उन्होंने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि वो पीटीआई की खबर को तवज्जों नहीं देते यह कोई अधिकारिक बयान नहीं जब मुख्यमंत्री फडणवीस खुद आकर बोलेंगे तब पार्टी उस पर प्रतिक्रिया देगी दरअसल यह बात छिपी नहीं हैं कि मध्.वधि चुनाव की सुगबुगाहट से शिवसेना के विधायकों में सबसे ज्यादा डर व्याप्त हैं।

इतना ही नहीं इसी बीच ये खबर भी उठ रही हैं कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए बीजेपी अपनी सहयोगी शिवसेना को मनाने में जुट गई हैं। इस सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 18 जून को शिवसेना प्रमुख उद्दव ठाकरे से मिलने उनके घर मातोश्री जाएंगे।

Related posts

अगर आप भी चाहती हैं कि आपका बच्चा भी हो स्मार्ट, तो इन चीजों को करें फॉलो

mohini kushwaha

उत्तर प्रदेश सरकार ने सेक्टर-123 मे बन रहे डंपिंग ग्राउंड को लेकर लिया बड़ा फैसला

Rani Naqvi

रामबाण इलाज: मधुमेह को हराना है तो शुरू कीजिए इसका सेवन

Aditya Mishra