featured देश

शादी के लिए निकास राशि: आरबीआई ने रखी कड़ी शर्तें

Marrige शादी के लिए निकास राशि: आरबीआई ने रखी कड़ी शर्तें

नई दिल्ली। विमुद्रीकरण स्कीम के बाद से देश में आवाजें उठने लगी कि शादी के इस सीजन में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, जिसके बाद भारत सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को थोड़ी राहत देते हुए विवाह के लिए निकास राशि ढाई लाख कर दी गई। आरबीआई ने इस नियम को अब और सख्त करने का फैसला किया है, संशोधित स्कीम के अनुसार जिन परिवारों में शादी है और उन्हें बैंक से पैसे निकलवाने हैं, ऐसे लोगों को इसका ब्योरा देना होगा कि वो इस राशि के खर्च कहां और किस किस चीज के लिए कर रहे हैं।

marrige

रिजर्व बैंक ने अधिसूचना जारी की है जिसमें कहा गया है कि बैंक से शादी के लिए पैसा वह व्यक्ति या उसके माता-पिता ही निकाल सकते हैं, जिसका विवाह है, धन निकासी के समय उन व्यक्तियों की भी विस्तृत सूची देनी होगी जिसे राशि का भुगतान किया जा रहा है। वहीं साथ ही बैंक को जारी की जा रही सूची में यह भी दिखाना होगा कि किस मकसद से प्रस्तावित भुगतान किया जा रहा है।

इसके साथ ही आरबीआई ने कहा है कि बैंक ऐसे परिवारों को नकद के जगह एनईएफटी, आरटीजीएस, चौक, ड्राफ्ट या डेबिट कार्ड जैसे अन्य साधनों से भुगतान करने के की भी सलाह दें।

Related posts

कासगंज के बाद अमेठी में भड़की हिंसा, दो गुटों के बीच झड़प

Breaking News

राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी की दमदार रणनीति, बनाई वक्ताओं की फौज

mohini kushwaha

इंपीरियल कॉलेज की स्टडी: ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट, दोनों में से ज्यादा घातक कौन

Rahul