Uncategorized Breaking News देश धर्म राज्य

दिल्ली में गिरा रविदास मंदिर तो कांगेस बोली मोदी सरकार दलित विरोधी है

रॉबर्ट वाड्रा को लेकर राजनीति गरमाई,कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार, कहा- 'फर्जी केस में फंसाया'

नई दिल्ली। तुगलकाबाद इलाके में गुरु रविदास मंदिर का पुनर्निर्माण कराने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है कहा कि मंदिर गिराए जाने से यह स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार दलित विरोधी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने प्राचीन मंदिर को गिरा दिया। उन्होंने इसे ‘‘जघन्य अपराध’’ करार दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मांग की कि मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाए और मंदिर गिराए जाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कदम उठाए जाए। उन्होंने इस घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। सुरजेवाला ने कहा कि यदि सरकार चाहती, तो वह कोई रास्ता निकाल सकती थी और न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की जा सकती थी।

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘लेकिन लगता है कि रविदास समाज एवं दलित समाज को अपमानित करना और उन्हें नीचा दिखाना भाजपा का चलन बन गया है। यह पूरी प्रक्रिया शर्मनाक है।’’उन्होंने कहा, ‘‘सरकार द्वारा गिराए गए प्राचीन रविदास मंदिर का फिर से निर्माण किया जाना चाहिए।’’

Related posts

काल बना कोरोना: 24 घंटे में 1.52 लाख से ज्यादा केस, 839 लोगों की मौत

Saurabh

फिर से उठ सकती है जाट आरक्षण के लिए आंदोलन की आवाज

kumari ashu

राम मंदिर बनाने के मुहूर्त को लेकर शुभ और अशुभ को लेकर क्यों मचा बवाल?

Rozy Ali