featured Breaking News देश

LIVE: सैफुद्दीन सोज के बयान पर माफी मांगे कांग्रेस: रविशंकर प्रसाद

17 28 LIVE: सैफुद्दीन सोज के बयान पर माफी मांगे कांग्रेस: रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली। कांग्रेस की आजादी राग पर रविशंकर प्रसाद के बड़े बयान

जम्मू कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन टूटने के बाद सियासत तेज हो गई हैं। बता दें कि इसी सिलसिले में  सैफुद्दीन सोज ने जम्मू-कश्मीर की आजादी की बात कर विवाद को और तूल दे दिया है। सोज ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर के लोगों की पहली प्राथमिकता आजादी पाना है। सोज ने कहा कि वर्तमान स्थिति में कश्मीर की आजादी इससे जुड़े देशों के कारण संभव नहीं है, लेकिन यह जरूर है कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान के साथ इसका विलय नहीं कराना चाहते हैं। सोज के इस बयान के बाद उनका जबर्दस्त विरोध भी शुरू हो गया है। बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने सोज के बयान पर निशाना साधा है।

  • देश तोड़ने वालो के साथ खड़ी हैं कांग्रेस।
  • आजादी के बयान से खुश होगा पाकिस्तान।
  • कांग्रेस के नेताओं का लश्कर ने समर्थन किया।
  • गुलान नबी आजाद का बयान बेहद ही शर्मनाक है।
  • मोदी से नफरत के चलते ऐसा कर रही है कांग्रेस।
  • आजाद सैफुद्दीन के बयान पर रविशंकर प्रसाद का हमला,जवान की शहादत के बीच मांग रहे हैं आजादी।
  • आजाद के बयान पर राहुल, सोनिया दें जबाव।
  • देश की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस का रुख बदला।
  • राहुल गांधी ने देश विरोधी नारों का समर्थन किया।
  • सोज के बयान पर राहुल गांधी जबाव दें।
  • आजाद के बायन पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का हमला,कहा राहुल गांधी जबाव दें।
  • सैफुद्दीन सोज के बयान पर माफी मांगे कांग्रेस

Related posts

आगरा से मुंबई के बीच 29 मार्च से इंडिगो शुरू करेगी नई उड़ान, शेड्यूल जारी

Shailendra Singh

नोएडा के बहुचर्चित गौरव चंदेल हत्याकांड का खुलासा, पहला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Rani Naqvi

सीएम योगी ने यूपी चुनाव 2022 के लिए मंत्रियों को दिया मूल मंत्र, दो महीने यहां रहेंगे मंत्री

Shailendra Singh