Breaking News यूपी

बरेली: रश्मि पटेल बनीं बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

WhatsApp Image 2021 06 24 at 7.11.34 PM 1 बरेली: रश्मि पटेल बनीं बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

बरेली (Bareilly)। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बरेली (Bareilly) से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने भोजीपुरा विधानसभा के विधायक रहे कुंवर सुभाष पटेल की बहू रश्मि पटेल (Rashmi Patel) को अपना प्रत्याशी बनाया है।

गुरूवार की शाम को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार (Santosh Gangwar) और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह (Santosh Singh) ने रश्मि के नाम का ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में विधायक बहोरन लाल मौर्य (MLA BAhoran Lal Maurya),  श्याम बिहारी लाल, छत्रपाल सिंह, डॉ डी. वर्मा, डॉ अरुण कुमार, मेयर डॉ उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा, पवन शर्मा, वीर सिंह पाल सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे।

रश्मि पटेल का नाम बरेली में बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के तौर पर सबसे आगे चल रहा था। उम्मीद के मुताबिक बीजेपी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अब रश्मि पटेल को यह चुनावी जंग जीतने के लिए 18 सदस्यों की जरूरत है। जबकि, बीजेपी के समर्थन से जीते सदस्यों की संख्या 13 है।

WhatsApp Image 2021 06 24 at 7.11.34 PM बरेली: रश्मि पटेल बनीं बीजेपी की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

रश्मि का पूरा परिवार जुड़ा है राजनीति

रश्मि पटेल का पूरा परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है। उनके ससुर पूर्व विधायक रहे हैं, साथ ही बरेली नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं। जबकि रश्मि के देवर प्रशांत पटेल बरेली कॉलेज से छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं। प्रशांत इस समय बीजेपी की सक्रिय राजनीति कर रहे हैं। इसके अलावा रश्मि पटेल के पति सीमांत पटेल भी समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय हैं।

समर्थन जुटाने की जंग शुरू

बरेली में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। इसको लेकर जोड़तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है। हालांकि रश्मि पटेल का दावा सबसे मजबूत है, उसके बाद भी किसी भी संभावनाओं से बचने के लिए उनके देवर सक्रिय भूमिका निभाने में जुट गए हैं। रश्मि के समर्थकों का दावा है कि निर्दलियों और बसपा-सपा के समर्थन से जीते सदस्य भी रश्मि पटेल को वोट कर सकते हैं।

पार्टी देकर दे दिया था संकेत

रश्मि पटेल ने चुनाव के बाद बरेली के रिसॉर्ट में पार्टी दी थी। जिसमें निर्दलीय सदस्यों के साथ दूसरे राजनीतिक दलों के समर्थित सदस्य भी शामिल हुए थे। उसके बाद से ही रश्मि के चुनाव में उतरने की संभावनाएं थीं। इतना ही नहीं बीजेपी की ओर से अभी तक सिर्फ रश्मि पटेल ने ही नामांकन का पर्चा खरीदा है। ऐसे में पहले से ही पार्टी की ओर क्लियर हो गया था कि रश्मि ही बीजेपी की उम्मीदवार होंगी।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौजवानों को दी गई सरकारी नौकरी, नई अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा प्रदेश

Saurabh

सलमान खान के घर कोरोना की एंट्री, एक्टर हुए आइसोलेट

Hemant Jaiman

11 अगस्त से रामजन्मभूमि विवाद की रोजाना होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

piyush shukla