featured देश

1 साल के वेतन का 30% कोरोना से लड़ने के लिए  पीएम केयर्स फंड में देंगे रामनाथ कोविंद, लिमोजिन कार का इरादा भी बदला

ramnatth kovind, presidental election, constituition, ideology

नई दिल्ली। देश में कोरना के संकट के समय में हर कोई अपनी योगदान देने में जुटा है। अब इस जंग में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगे आएं हैं। उन्होंने कोविड-19 संकट के मद्देनजर एक वर्ष तक अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा दान करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही वे अपने मार्च माह का वेतन पीएम केयर्स फंड में दे रहे हैं । इतना ही नहीं रामनाथ कोविंद ने फिलहाल लिमोजिन कार को खरीदने का इरादा भी टाल दिया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन ने गुरूवार को दी है।

वहीं, देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3722 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 78003 हो गई तथा इस दौरान 134 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 2549 पर पहुंच गया। संक्रमितों की संख्या 78 हजार के पार होने के बाद भारत 50 हजार से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गया है।

https://www.bharatkhabar.com/encounter-between-security-forces-and-terrorists-started-in-kulgam-of-south-kashmir-3-terrorists-feared-to-be-hidden/

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार (14 मई) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 78003 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2549 लोगों की मौत हुई है। वहीं अब तक 26235 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 25922 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 975 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 5547 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।

Related posts

अयोध्या पहुंचकर पीएम मोदी ने हनुमान गढ़ी में की पूजा..

Rozy Ali

कांग्रेस की 4th लिस्ट में 27 जाबांज उतारे मैदान में, यूपी की सात सीट पर प्रत्याशी घोषित

bharatkhabar

उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों की आय दोगुना करने की कारगर योजना

Rani Naqvi