featured दुनिया देश भारत खबर विशेष

रॉयसीना हिल्स की रेस में अव्वल हुए रामनाथ कोविंद

ramnath kovind, meera kumar, win presidnet election, next president of india

देश में राष्ट्रपति चुनाव आने से पहले ही यह तय माना जा रहा था कि लंबे समय से जिस पार्टी ने हार का मुंह नहीं देखा तो वह पार्टी अब भी हार का मुंह देखने के लिए तैयार नहीं है। जब एनडीए के उम्मीदवार के तौर पर बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के नाम पर मुहर लगी तभी से यह साफ हो गया था कि इस पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ही विजय रथ पर सवार होंगे। लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि रामनाथ कोविंद की इतनी जबरदस्त जीत होगी की सबके होश उड़े रह जाएंगे।

ramnath kovind, meera kumar, win presidnet election, next president of india
new president of india

17 जुलाई सोमवार को हुई राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग के बाद गुरुवार को जब मतगणना हुई तो सुबह से ही बीजेपी के समर्थकों में शुखी का माहौल देखा जा रहा था। सुबह 11 बजे से शुरु हुई मतगणना करीब साढ़े चार बजे खत्म हो गई। मतगणना खत्म होने के बाद जैसा की सभी लोगों को पता था वैसा ही हुआ। और सबकी उम्मीदों के तहत रामनाथ कोविंद विजय रथ पर सवार हो गए। राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को 7,02,044 वोट मिले हैं जबकि दूसरी तरफ विपक्ष की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार को काफी कम 3,67,314 वोट ही मिल पाए हैं।

Related posts

इस रविवार सुपर डांसर चैप्टर 4 में लगने वाला है मनोरंजन का तड़का, शिल्पा के साथ दिखेंगी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी

Kalpana Chauhan

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी’

Pradeep sharma

आप प्रत्याशी ने भरा नामांकन पत्र, कहा – इस बार उत्तराखंड में आएगी बदलाव की लहर

Neetu Rajbhar