देश featured राज्य

रामा राव की राहुल के लिए खुली चुनौती, अमेठी में चार सीट जीत कर दिखाएं

dghf रामा राव की राहुल के लिए खुली चुनौती, अमेठी में चार सीट जीत कर दिखाएं

तेलांगाना। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने खुली चुनौती दी है। रामा राव ने राहुल को चुनौती देते हुए कहा कि राहुल तेलांगाना में चुनाव जीतने की बात कर रहे हैं । लेकिन वो पहले अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में विधानसभा की ही चार सीटे जीतकर दिखा दें।

dghf रामा राव की राहुल के लिए खुली चुनौती, अमेठी में चार सीट जीत कर दिखाएं

बता दें कि रहुल पर ये हमले तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने बालनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रहुल पर निशाना साधते हुए कही। रामा राव ने राहुल की कुशलता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह राहुल को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है उससे तो यही लगता है कि वो अब राजनीति के लिए संगत नहीं है। राव ने दावा करते हुए कहा कि अब राहुल जनता को याद नहीं है जनता अब राहुल गांधी को भूल गई है।

इससे पहले राहुल ने 1 जून को तेलंगाना ते मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को निशाना बनाते हुए सवाल किया था कि क्या तेलंगाना राज्य का गठन उनके फायदे के लिए किया गया है। राहुन ने हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य ने सही शुरूआत करने में गलती की है और वो गलत दिशा में जा रहे हैं और शायद इसीलिए तीन साल से अब तक तेलंगाना के सपने पूरे नहीं हो पाएं हैं। सात राहुल ने कहा कि छाव और किसान तेलंगाना के फैसले के लिए लड़े थे। या एक परिवार के निर्णय के लिए। चंद्रशेखर राव के बेटे टी रामा राव तेलंगाना सरकार में मंत्री पद पर हैं। सात ही उनकी बेटी सासंद है तो भतीजे हरिश राव को मंत्री पद मिला हुआ है।

Related posts

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

Neetu Rajbhar

भाजपा पर बढ़ा और दबाव! अमित शाह से मिल अनुप्रिया पटेल ने रखीं ये मांगें  

Shailendra Singh

दिल्ली: कक्षा 1 की छात्रा के साथ स्कूल कर्मचारी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

Pradeep sharma