featured देश राज्य

फैसले के बाद मचा बवाल, भीड़ ने किया मीडिया-पुलिस पर हमला

ram rahim, verdict, crowd attacked, media, police, cbi court

शुक्रवार को डेरा प्रमुख राम रहीम पर पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया और उन्हें दोषी करार दिया है। जिसके बाद कोर्ट से राम रहीम को सीधे अंबाला लेकर जाया गया है। 28 अगस्त को राम रहीम पर सजा के लिए सुनवाई होगी और अभी वह सेना की कस्टडी में रहेंगे। गुरमीत राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप सिद्ध होने के बाद उनके समर्थकों में भी खासा रोष देखा गया।

ram rahim, verdict, crowd attacked, media, police, cbi court
crowd attacked the media and police

राम रहीम के समर्थकों ने पहले ही कह दिया था कि कोर्ट में अगर उनके खिलाफ फैसला सुनाया जाता है तो वह किसी भी हद तक चले जाएंगे और ठीक वैसा ही हुआ। फैसला सुनाए जाने के बाद भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान खबर आ रही है कि इस आगजनी में तीन लोगों की मौत भी हो गई है। उग्र हुई भीड़ ने मीडिया को भी अपना निशाना बनाया और मीडिया पर भी हमला किया। यहां तक की भीड़ द्वारा मीडिया की ओबी वैन को भी क्षति पहुंचाई गई। देखने वाली बात यह है कि यहां पर धारा 144 लगाई गई थी। लेकिन बावजूद इसके पंचकूला में लाखों की तादात में लोग पहुंच गए।

धारा 144 लागू होने के बाद भी इतनी भारी मात्रा में लोग पहुंचे इसपर काफी सारे सवाल उठाए जा रहे थे। जिसको लेकर कोर्ट द्वारा यह साफ कर दिया गया था कि अगर किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान होता है तो इसके लिए डीजीपी जिम्मेदार होंगे। बता दें कि फैसला सुनाने के बाद भीड़ इतनी ज्यादा उग्र हो गई है कि वह मीडिया पर क्या पुलिस पर भी हमला करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस पर भी समर्थक पत्थरों से हमला कर रहे हैं। इस दौरान खबर है कि कई मीडिया कर्मी तथा पुलिस भी उग्र भीड़ का शिकार हुए हैं। इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं।

Related posts

कर्नाटक के पूर्व सीएम के बेटे ने पैदल चल रहे युवक को अपनी गाड़ी तले रौंदा

Rani Naqvi

उमर खालिद को UAPA के तहत किया गिरफ्तार

Samar Khan

UP में खुले प्राइमरी स्‍कूल: सीएम योगी ने भी की बच्‍चों से बात, बांटे चॉकलेट

Shailendra Singh