featured Breaking News देश राज्य

तीसरा दिन: डेरे में राम रहीम चलाता था थियेटर, सारी फिल्में टैक्स फ्री

ram rahim 1 तीसरा दिन: डेरे में राम रहीम चलाता था थियेटर, सारी फिल्में टैक्स फ्री

राम रहीम के डेरे में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद कई राजों पर से पर्दा उठ रहा है। सर्च ऑपरेशन में पता चला की राम रहीम के डेरे में सिनेमा हॉल भी चलाया जाता था। लेकिन जांच को दौरान पता लगा कि दस सालों से बिना लाइसेंस के ही यह सिनेमा हॉल चलता रहा। इस हॉल का नाम माही थियेटर है लेकिन इसका खुलासा होने के बाद कोई अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। सरकार ने राम रहीम की पहली फिल्म को छोड़कर सभी फिल्मों को टैक्स फ्री भी कर दिया।

ram rahim 1 तीसरा दिन: डेरे में राम रहीम चलाता था थियेटर, सारी फिल्में टैक्स फ्री
ram rahim

डेरे की तलाशी के बाद अब प्रशासन डेरे की जमीन के 30 साल तक के रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा। पुलिस को डेरे की तलाशी में कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। डेरे में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली रहस्यमयी गुफा का भी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस को एक ऐसी गुफा का पता लगा है जोकि राम रहीम के कमरें से लेकर साध्वियों के कमरें तक है। जांच के दौरान पता लगा कि राम रहीम इसी गुफा से होता हुआ साध्वियों के पास जाकर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था। रहस्यमयी गुफा से पुलिस को एके-47 की मैगजीन के कई सारे कवर बरामद हुए हैं। पुलिस को यहां से कई विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। डेरे को खंगालने के दौरान एक पटाखा फैक्ट्री का भी पर्दाफाश हुआ है।

 

पुलिस को डेरे से नए नोटों के साथ पुराने नोटों का जखीरा तथा प्लास्टिक की करेंसी बरामरद हुई है। प्लास्टिक की करेंसी का उपयोग डेरे में मिलने वाले सामान के लिए किया जाता था। पुलिस को यहां से एक ओवी वैन, बिना नंबर वाली कारें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर, लैपटॉप, दवाईयां तथा पुलिस को यहां से 2 नाबालिग समेत 5 लोग भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि डेरे में से पुलिस को प्रिंटिंग प्रेस, एमसीजी मार्ट, गेस्ट हाउस की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस को राम रहीम के इस रहस्यमयी दुनिया में से कई सारे विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। यहां तक की एक खुफिया गुफा का भी पुलिस ने खुलासा किया है। इस गुफा के बारे में बताया जाए तो इसका गेट एक अलमारी में है और यह गुफा सीधा लड़कियों के कॉलेज में खुलती है।

Related posts

पाकिस्तान को निगलने के लिए तैयार चीन, अब क्या करेंगे इमरान खान..

Rozy Ali

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही आज छत्तीसगढ़ राज्य के 28 वें जिले के रूप में आ जाएगा अस्तित्व में

Rani Naqvi

अभिनेत्री हिमांशी खुराना हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर किया शेयर

Samar Khan