featured Breaking News देश राज्य

तीसरा दिन: सर्च ऑपरेशन का आखिरी पड़ाव, रेस्टोरेंट की तलाशी

dera sacha sauda तीसरा दिन: सर्च ऑपरेशन का आखिरी पड़ाव, रेस्टोरेंट की तलाशी

सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में सर्च ऑपेरशन को रविवार को तीसरा दिन है। बताया जा रहा है कि रविवार तक डेरे में तलाशी अभियान में 99 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। रविवार को डेरे के अंदर रेस्टोरेंट्स की तलाशी की जा रही है। बाबा की रहस्यमयी दुनिया में इतने सारे राज खुले हैं कि माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट्स से भी पुलिस के कई सुराग मिल सकते हैं। वही तीसरे दिन भी कंकालों मिलने की आशंका है इसलिए खुदाई का काम भी जारी है।

dera sacha sauda तीसरा दिन: सर्च ऑपरेशन का आखिरी पड़ाव, रेस्टोरेंट की तलाशी
dera sacha sauda

लेकिन कुछ रविवार को डेरे के अंदर एंबुलेंस को भेजा गया था। डेरे में तलाशी के लिए डेरे में सर्च ऑपरेशन के लिए अफसरों तथा इस ऑपरेशन के लिए सेक्टर इंचार्जों की बैठक हुई जिसमें अभी तक की कार्रवाई की समीक्षा की गई है। कुछ वक्त बाद कोर्ट कमिशन डेरे के दौरे के लिए जाने वाले हैं। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन को आगे बढ़ाए जाने पर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चंद घंटों के भीतर डेरे में सर्च ऑपरेशन को खत्म किया जा सकता है।

वही डेरे में खुदाई के दौरान कई मानव कंकाल बरामद हुए हैं। लेकिन शनिवार को खुदाई के दौरान कुछ बरामद नहीं हुआ है। लेकिन रविवार को उम्मीद जताई जा रही है कि फिर से कोई सनसनीखेज खुलासा हो सकता है। इसलिए बाग के अलावा रविवार को गुफा व अन्य जगहों पर खुदाई की जा रही है। पुलिस को डेरे से नए नोटों के साथ पुराने नोटों का जखीरा तथा प्लास्टिक की करेंसी बरामरद हुई है।

प्लास्टिक की करेंसी का उपयोग डेरे में मिलने वाले सामान के लिए किया जाता था। पुलिस को यहां से एक ओवी वैन, बिना नंबर वाली कारें, हार्ड डिस्क, कंप्यूटर, लैपटॉप, दवाईयां तथा पुलिस को यहां से 2 नाबालिग समेत 5 लोग भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि डेरे में से पुलिस को प्रिंटिंग प्रेस, एमसीजी मार्ट, गेस्ट हाउस की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस को राम रहीम के इस रहस्यमयी दुनिया में से कई सारे विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। यहां तक की एक खुफिया गुफा का भी पुलिस ने खुलासा किया है। इस गुफा के बारे में बताया जाए तो इसका गेट एक अलमारी में है और यह गुफा सीधा लड़कियों के कॉलेज में खुलती है।

Related posts

तीन बार तलाक के मुद्दे को समान नागरिक संहिता से न जोड़े : वैंकेया

Anuradha Singh

Union Budget 2023: आम बजट 2023 पर चर्चा शुरू, जानें नेता ने क्या दी प्रतिक्रिया

Rahul

बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव, दलित-ब्राह्मण के दम पर मिलेगी सत्ता: सतीश मिश्रा

Aditya Mishra