Breaking News featured देश यूपी

गाजिपुर बाॅर्डर से राकेश टिकैत का बयान, ’40 सेकंड में फिर से शुरु हुआ हमारा आंदोलन’

WhatsApp Image 2021 01 29 at 12.12.22 PM 3 गाजिपुर बाॅर्डर से राकेश टिकैत का बयान, '40 सेकंड में फिर से शुरु हुआ हमारा आंदोलन'

नई दिल्ली। किसान आंदोलन एक बार फिर नई ताकत से शुरु होने जा रहा है गाजिपुर बाॅर्डर पर किसानों को संबोधित करते राकेश टिकैत ने कहा कि गुरुवार को दंगे से भी खतरनाक स्थिति थी। अब हमारा आंदोलन 40 सेकेंड में फिर से शुरु हुआ। इसी के साथ टिकैत ने कहा कि कभी मैनें बीजेपी को वोट दिया था बीजेपी के ही लोगों ने आंदोलन में किसानों की मदद की। इसी के साथ राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा आंदोलन शान्तिपूर्ण जारी रहेगा।

 

राकेश टिकैत के शब्द किसानों में जोश ला दिए और पश्चिमी यूपी के किसान एक बार फिर गाजीपुर बॉर्डर पर जुटने लगे. इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए ही राकेश टिकैत आज कह रहे हैं कि 40 सेकंड में आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया. राकेश टिकैत यहां पर उस 40 सेकंड का जिक्र कर रहे हैं जब वो भावुक हुए थे. यही वो 40 सेकंड रहे जिससे किसान आंदोलन एक बार फिर खड़ा हो गया.

 

गौरतलब है कि गुरुवार सुबह से ही पुलिस ने किसानों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया था। शाम होते होते गाजिपुर बाॅर्डर खाली करने के आदेश हो गए। आपको बतादें कि गणतंत्र दिवस के दिन टैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने गुरुवार सुबह से ही कार्रवाई करनी शुरु कर दी थी। हिंसा के दौरान लालकिले पर धर्म विशेष का झंडा लगाया गया था जिसकी निंदा शुक्रवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने 37 किसान नेताओं के खिलाफ गम्भीर धाराओं में केस दर्ज किया और टिकैत समेत कई नेताओं के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया। हालांकि राकेश टिकैत ने गिरफ्तारी देने से साफ इंकार कर दिया।

 

WhatsApp Image 2021 01 28 at 8.45.33 PM गाजिपुर बाॅर्डर से राकेश टिकैत का बयान, '40 सेकंड में फिर से शुरु हुआ हमारा आंदोलन'
CM yogo, फाइल फोटो

गुरुवार रात योगी सरकार ने दिए आदेश-

गौरतलब है कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने सभी डीएम और एसएसपी को प्रदेश में धरना खत्म कराने के आदेश दिए जिसके बाद गाजियाबाद प्रशासन ने गाजिपुर बाॅर्डर को खाली करने का अल्टीमेटम जारी कर दिया और धरनास्थल पर भारी फोर्स तैनात की गई। इस दौरान कुछ संगठनों ने खुद ही आंदोलन वापस ले लिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी किसानों के टेंट उतारने शुरु कर दिए और लग रहा था कि अब किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा।

रोने लगे राकेश टिकैत-

इसी बीच भारतीय किसान युनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मीडियाकर्मियों से बात करते हुए रोने लेगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पानी नहीं पिउंगा जब मेरे गांव से लोग पानी लेकर आएंगे तभी पिउंगा। इसी के साथ उन्होंने किसानों से गाजिपुर बाॅर्डर पहुंचने का आवाहन किया। राकेश टिकैत के पानी लाने के संदेश पर मुजफ्फरनगर से हजारों की संख्या में किसान आधी रात को गाजिपुर बाॅर्डर पहुंचे और इसी के साथ एक बार फिर टूटता टूटता आंदोलन दोबारा खड़ा हो रहा है।

Related posts

बिहारः नीतीश सरकार ने शराब के बाद अब खैनी पर प्रतिबंध लगाने की तैयार शुरू की

mahesh yadav

नोटबंदी के खिलाफ एकजुट होने से पहले ही विपक्ष में बिखराव

Rahul srivastava

उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, कांग्रेस विधायक राजकुमार ने थामा बीजेपी का दामन, जानिए, क्या रही वजह?

Saurabh