देश featured

‘हम फिट तो इंडिया फिट’: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया रितिक, साइना और विराट को चैलेंज

10 39 'हम फिट तो इंडिया फिट': राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया रितिक, साइना और विराट को चैलेंज

नई दिल्ली। फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक अनोखा तरीका निकाला है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है। बता दे कि फिटनेस को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें उन्होंने फिल्मस्टार रितिक रोशन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को चैलेंज किया है और इंडिया को फिट रहने की इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है। राठौड़ की इस पहल को काफी सराहा जा रहा है।

 

10 39 'हम फिट तो इंडिया फिट': राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया रितिक, साइना और विराट को चैलेंज

केंद्र सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर बेडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को चैलेंज दिया है। दरअसल, राठौड़ ने फिटनेस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए एक नया प्रयोग किया है। राठौड़ ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें वो देश के लोगों से फिटनेस की अपील कर रहे हैं।

वीडियो की शुरुआत में राज्यवर्धन सिंह अपनी फिटनेस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेरणा बताते हैं। वो कहते हैं कि मोदी को देखकर उनके मन में फिटनेस की भावना जाग उठती है। इसके बाद राठौड़ वीडियो में पुशअप्स करते दिखाई देते हैं। राठौड़ ने यह वीडियो अपने कार्यालय में ही बनाया है।

बता दे कि राठौड के इस वीडियो की मुहिम की काफी सराहना की जा रही है और लोगों ने इसके जवाब में फोटो और विडियो भी आने लगे हैं। राज्यवर्धन खुद भी खिलाड़ी रह चुके हैं और ओलिंपिक में देश के लिए मेडल भी ला चुके हैं। ऐसे में उनकी ओर से इस मुहिम को शुरू किए जाने का प्रभाव हो सकता है।

हम फिट तो इंडिया फिट

राठौड़ ने इस मुहिम को हम फिट तो इंडिया फिट का नाम दिया है। इसके अलावा राठौड़ ने इस फिटनेस मुहिम में भागीदारी के लिए विराट कोहली, रितिक रोशन और साइना नेहवाल को भी चैलेंज किया है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से भी अपने फिटनेस वीडियो और फोटो शेयर करने की अपील की है।
बता दे कि पीएम मोदी भी फिटनेस को लेकर काफी आगे रहते हैं। उन्होंने ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की परंपरा शुरू की है। इसके अलावा राठौड़ खुद भी खिलाड़ी रह चुके हैं। राठौड़ ने एथेंस ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीता था। ऐसे में राठौड़ की मुहिम का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है।

Related posts

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने की बहू के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत

Rani Naqvi

लखनऊ: राज्यपाल ने शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों दी सहायता राशि

Shailendra Singh

खाली नहीं बेड! कोरोना वायरस ने ढाया कहर, जानें किस देश में लगा फिर लाॅकडाउन

Trinath Mishra