featured देश

नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे से राज्यसभा की कार्यवाही प्रभावित

Rajyasabha today नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे से राज्यसभा की कार्यवाही प्रभावित

नई दिल्ली| संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष द्वारा नोटबंदी के विरोध और ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के सदस्यों द्वारा कावेरी जल मुद्दे पर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही चौथी बार, अपरान्ह 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी, जिसके बाद एक बार फिर से हंगामा हुआ और फिर सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने सभापति के आसन के पास आकर नोटबंदी के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी जिसके बाद दोपहर 12.35 बजे सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

rajyasabha-today

एआईएडीएमके के सांसद भी सभापति के आसन के पास आ गए और कावेरी जल विवाद पर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। सदन को तीन बार स्थगित किए जाने के बाद सभापति हामिद अंसारी द्वारा 12.30 बजे कार्यवाही शुरू करने के बाद हंगामा फिर शुरू हो गया। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने नोटबंदी पर ‘प्रधानमंत्री होश में आओ’ और ‘मोदी होश में आओ’ के नारे लगाने शुरू कर दिए।इससे पहले सदन को तीन बार पहले भी स्थगित किया गया था। सबसे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इसे स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 11.30 बजे और फिर दोपहर 12.00 बजे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी की सदन में उपस्थिति की मांग कर रहा है।सरकार ने काले धन और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए आठ नवंबर को 500 और 1,000 रुपये के नोट अमान्य करने का फैसला किया था। इस फैसले के बाद देशभर में बैंकों और एटीएम के बाहर अवैध मुद्रा को बदलवाने और एटीएम से पैसा निकालने वालों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

Related posts

20 सालों तक तमिल फिल्मों में छाई जयललिता…जानिए उनका फिल्मी सफर

shipra saxena

फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है, जाने क्या है खास बात

Rani Naqvi

यूपी में बढ़े नए कोरोना संक्रमित, मौतों में आई कमी, देखिए आज की रिपोर्ट  

Shailendra Singh