featured यूपी

यूपी में बढ़े नए कोरोना संक्रमित, मौतों में आई कमी, देखिए आज की रिपोर्ट  

यूपी में बढ़ें नए कोरोना संक्रमित, मौतों में आई कमी, देखिए रिपोर्ट  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। हालांकि, अच्‍छी बात यह है कि मौतें घटी हैं। शुक्रवार को आई टेस्‍ट रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में 7735 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 172 संक्रमितों की मौत हुई है।

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा आज जारी की गई कोविड टेस्‍ट रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में बीते 24 घंटे में 7735 कोरोना के नए संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 17668 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट गए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में 172 संक्रमितों की कोरोना से मौत हो गई।

गाजियाबाद-गोरखपुर में सबसे ज्‍यादा मरीज

आज की रिपोर्ट की अनुसार, गाजियाबाद और गोरखपुर में कोरोना के सबसे ज्‍यादा नए संक्रमित मिले हैं। गाजियाबाद में 1003 नए संक्रमित और गोरखपुर में 892 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, मौतों के मामले में वाराणसी में सबसे ज्‍यादा 15 संक्रमितों की मौत हुई है। जबकि दूसरे नंबर पर 12 मौतें लखनऊ में हुई हैं और लखनऊ में आज 286 नए मामले आए हैं।

वहीं, कोरोना से मात देने वालों की संख्‍या मेरठ में सर्वाधिक 1317 रही, जबकि लखनऊ में 1046 संक्रमितों ने कोरोना को हरा दिया। गोरखपुर में 841, वाराणसी में 837, गौतमबुद्ध नगर में 461 और सहारनपुर में 395 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए।

सहारनपुर में भी 11 मौतें

इसके अलावा मेरठ में 427 नए संक्रमित मिले और नौ मौतें हुई हैं। आगरा में 84 नए मरीज मिले और नौ संक्रमितों की मौत हो गई। गोरखपुर में 892 नए संक्रमित मिले और आठ मरीजों की मौत हुई। सहारनपुर में 287 नए केस मिले और 11 की मौत हुई। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में 394 नए मामले मिले और छह मरीजों की मौत हुई। वहीं, गाजियाबाद में 1003 नए संक्रमित पाए गए और तीन मरीजों की मौत हुई।

Related posts

ED ने नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के आरोप में पूछताछ के बाद गिरफ्तारी

Saurabh

पीएम मोदी की मीटिंग से पहले LoC पर 48 घंटे का अलर्ट, इंटरनेट सेवाएं बंद

pratiyush chaubey

हल्द्वानी: बाइक के अंदर छुपा बैठा था कोबरा, फिर क्या हुआ-देखें वीडियो

pratiyush chaubey