राजस्थान featured देश राज्य

योग दिवस पर राजस्थान में बना विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक में शामिल

11 48 योग दिवस पर राजस्थान में बना विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक में शामिल

नई दिल्ली।  चौथे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम पूरे विश्न में देखने को मिल रही है। राजस्थान के कोटा में योग की धूम कुछ इस कदर छाई की गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गई। योग दिवस के मौके पर राजस्थान के कोटा शहर में 2.05 लाख विद्यार्थियों, युवाओं एवं नागरिकों ने एक ही स्थान पर 30 मिनट तक सामूहिक योगाभ्यास कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

11 48 योग दिवस पर राजस्थान में बना विश्व रिकॉर्ड, गिनीज बुक में शामिल

इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं स्वामी रामदेव भी मौजूद रहे जिन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लंदन की प्रतिनिधी रैबेका की ओर से समारोह के अंत में वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा ने ”सियोना” में 65,500 लोगों के द्रारा किए गए योगा का रिकॉर्ड तोड़ा है।

ये भी पढ़े: इस बार योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम उत्तराखंड में होना हमारा सौभाग्य: त्रिवेंद्र सिंह रावत

चौथे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस ने दुनिया में देश और राज्य का गौरव बढ़ा है। इस मौके पर राजस्थान की सीएम राजे के अलावा स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, सांसद दुष्यंत सिंह, ओम बिड़ला सहित कोटा के विधायक, जनप्रतिनिधी, प्रशासनिक अधिकारी, कोचिंग संस्थान एलन के निदेशक गोविंद माहेश्वरी एवं रेजोनेंस के निदेशक आरके वर्मा सहित 50 विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधी मौजूद रहे।

इस मौके पर बाबा रामदेव की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से आज दुनिया के 177 देशों में योग दिवस मनाया गया। सही नीति और नीयत से राजस्थान भी आगे बढ़ रहा है। राज्य के प्रत्येक जिले में मंत्रियों ने योग शिविरों में भाग लेकर जागरुकता पैदा की। शिविर के अंत में ‘जमीं सलाम करे, आसमां सलाम करे, करो वो काम, जिसे सारा जहां सलाम करे..’ योग गीत पर पतंजलि गुरुकुल के विद्यार्थियों ने हैरतंगेज योग मुद्राओं से सबका दिल जीता।

Related posts

दुनिया के सबसे बुजुर्ग पुरुष जापान के मसाजो नोनाका का 113 साल की उम्र में निधन

Rani Naqvi

लखनऊः यूपी B.ED एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें डायरेक्ट

Shailendra Singh

आरएलडी ने जारी की 35 उम्मीदवारों की सूची

Rahul srivastava