Uncategorized

राजस्थान विश्वविद्यालय में घुसा पैंथर, परेशान प्रशासन

panther in jaipur राजस्थान विश्वविद्यालय में घुसा पैंथर, परेशान प्रशासन
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय कैंपस में झालाना वाइल्ड लाइफ क्षेत्र से एक पैंथर निकलकर कर्मचारी आवास में आ गया, जिसके बाद पूरे कैंपस में हंगामा मच गया। पैंथर को कैंपस से निकालने के लिए मौके पर रेस्कयू टीम पहुंची और लोगों को शांत करने के लिए काम शुरू किया।
panther-in-jaipur
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद इसे ट्रंकुलाइज कर लिया गया। पैंथर के कर्मचारियों के आवास में घुसने के बारे में कहा कि पैंथर अपनी मां के साथ इधर आया था। पैंथर की मां के भी पग मार्क यहां देखे गए हैं। ऐसा लगता है कि ये भटकर इधर ही रह गया।
रेस्क्यू टीम के छुड़ाए छक्के
4-5 महीने के इस पैंथर ने जू की रेस्क्यू टीम को खूब छकाया।
– जाल लेकर दौड़ रही रेस्क्यू टीम के बीच से पैंथर कभी नीचे से तो कभी छलांग लगाकर ऊपर से निकल जाता था।
– पैंथर को बड़ी मशक्कत से पकड़ा जा सका।

Related posts

यूपी: पहले चरण में 10 जिलों में शुरू होगी ‘डॉयल 100’ योजना

bharatkhabar

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मारियुपोल में रूस ने मचाई तबाही, 210 बच्चे सहित 5000 लोगों की मौत

Rahul

केजरीवाल ने महेश शर्मा के बेटे की शादी के खर्चें पर उठाए कई सवाल

shipra saxena