Breaking News featured देश

दिल्ली के उपराज्पाल नजीब जंग ने पद से दिया इस्तीफा

Najeeb jung दिल्ली के उपराज्पाल नजीब जंग ने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आज आश्चर्यजनक रुप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से प्राप्त हो रही खबरों के मुताबिक जंग ने अपना इस्तीफा केंद्र सरकार को भेज दिया है। हालांकि इस्तीफे की वजह को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि नजीब जंग शिक्षा के क्षेत्र में जाना जा रहे हैं इसी को लेकर उन्होंने इस्तीफा दिया है।

najeeb-jung
गौरतलब है कि 9 जुलाई 2013 को नजीब जंग ने दिल्ली के उपराज्यपाल के पद को संभाला था, उन्होंने तेजेंदर खन्ना की जगह पर पदभार संभाला था, इससे पहले वो जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के वाइसचांसलर भी थे। दिल्ली सरकार लगातार एलजी पर आरोप लगा रही थी कि उपराज्यपाल भाजपा और केंद्र सरकार के इशारों पर काम रहे हैं। नजीब जंग ने अपना इस्तीफा कार्यकाल पूरा ना होने से पहले ही दे दिया है।

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल ने इस मामले में उपराज्यपाल से बात की है, ऐसी भी खबरें मिल रही हैं कि कल सीएम केजरीवाल एलजी से मुलाकात कर सकते हैं। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि कठपुतली की डोर जिसके हाथ में उन्हें भी सद्बुद्धि दे ईश्वर। जंग साहब के बाद भी जंग जारी रहेंगी क्या?

केंद्र में कांग्रेसनीत गठबंधन सरकार के दौरान नजीब जंग नौ जुलाई, 2013 को दिल्ली के उपराज्यपाल बने थे। मोदी सरकार ने कई राज्यों में राज्यपालों को बदलने के बावजूद उन्हें उनके पद पर बरकरार रखा था। बयान के मुताबिक, “दो वर्षो के साथ के लिए जंग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का भी शुक्रिया अदा किया।”

बयान में कहा गया है कि जंग ने ‘दिल्ली के लोगों को उनके समर्थन व प्रेम’ के लिए धन्यवाद दिया, खासकर एक साल के राष्ट्रपति शासन के दौरान, जिसके बाद फरवरी 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की प्रचंड जीत हुई थी। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व अधिकारी तथा जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जंग ने अचानक इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई है। जंग के कार्यकाल के दौरान उनके कार्यालय तथा केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार के संबंध सदा तनावपूर्ण बने रहे।

Related posts

मच्छर के काटने से होती है खुजली !, अपनाएं ये घरेलू तरीके, मिलेगा आराम

Rahul

Uttarakhand Election 2022: चुनावी पासा फेंकने एक बार फिर पीएम मोदी उत्तराखंड दौरे पर, प्रदेश को देगें अरबों की सौगत

Neetu Rajbhar

2007 हैदराबाद बम धमाका मामले में कोर्ट ने दो आरोपियों को ठहराया दोषी,दो आरोपी बरी

rituraj