Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान: युवती को व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होना पड़ा महंगा, मिलने लगी धमकियां

30 09 2016 whatsapp राजस्थान: युवती को व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होना पड़ा महंगा, मिलने लगी धमकियां
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 18 साल की लड़की को व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होना इतना महंगा पड़ा है कि उसे बदनाम करने की धमकी मिलने लगी। लगभग एक साल तक गंदे और धमकी भरे मैसेज से तंग आकर ग्रुप से लेफ्ट हुई लड़की का सब्र का बांध टूट गया और वो पुलिस स्टेशन पहुंच गई। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता जयपुर के सेक्टर 3, विद्याधर नगर इलाके की रहने वाली है। उसने कल एक आईटी एक्ट व और आपराधिक धाराओं के तहत एक मुकदमा विद्याधर नगर थाने में दर्ज करवाया था।
30 09 2016 whatsapp राजस्थान: युवती को व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट होना पड़ा महंगा, मिलने लगी धमकियां
जिसमें बताया गया था कि दिसंबर, 2016 में उसे व्हाट्सएप पर बने एक पब्लिक ग्रुप में जोड़ लिया गया। इस व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील और आपत्तिजनक अभद्र मैसेज आने लगे। इस पर युवती इस व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो गई।  पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद आरिफ और निसार नाम के दोनों आरोपी युवक उसके मम्मी और पापा के मोबाइल नंबरों पर मैसेज करने लगा।

पीड़िता युवती के मम्मी-पापा और भाई के फेसबुक प्रोफाइल पर भी मैसेज टैग करने लगे। आरोपियों ने उसका पीछा कर परेशान करना नहीं छोड़ा। 3 दिसंबर को सुबह से मोबाइल पर अश्लील एमएमएस भेजने लगे। साथ ही, बदनाम करने की धमकियां देने लगे। इससे परेशान होकर युवती अपने परिजनों के साथ विद्याधर नगर थाने पहुंची। जहां उसने आरिफ—निसार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच थानाप्रभारी चिरंजीलाल को सौंपी गई है।

Related posts

झाड़ी में पड़े लावारिस नवजात को नोंच रही थी लाल चीटियां, देखने वाले भी रह गए दंग

Shailendra Singh

एनडीए मे सीट बंटवारे की घोषणा कल तक के लिए टली

mahesh yadav

12 और 13 नवंबर को खुले रहेंगे देश के सभी बैंक

Rahul srivastava