featured यूपी

झाड़ी में पड़े लावारिस नवजात को नोंच रही थी लाल चीटियां, देखने वाले भी रह गए दंग

प्रयागराज बच्ची झाड़ी में पड़े लावारिस नवजात को नोंच रही थी लाल चीटियां, देखने वाले भी रह गए दंग

प्रयागराजः जिले में आई नवजात बच्चे की एक तस्वीर ने दिल दहला देने वाला काम किया है। कोरांव थाना क्षेत्र के पसना गांव की झाड़ियों में 7 महीने के एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची के शरीर को लाल चीटियां नोंच रही थी। दर्द से चीख रही बच्ची की अवाज सुनकर जब गांव वाले उस झाड़ी के पास गए तो बच्ची की हालत देख दंग रह गए।

बच्ची की भयावाह स्थिति देख गांव वालों ने फौरन पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची महिला सिपाही पीहू सिंह ने बिना किसी देरी के बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया। पीहू ने बच्ची को नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा बच्ची को सकुशल सुरक्षित होने पर प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया जिससे नवजात शिशु को सही इलाज मिल सके।

झाड़ी में पड़ी लावारिस नवजात को नोंच रही थी लाल चीटियां, देखने वाले भी रह गए दंग
पीहू सिंह, कांस्टेबल, प्रयागराज पुलिस

बता दें कि ये पूरा मामला कोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वाइन इंटर कॉलेज और पर्सनल पेट्रोल पंप के बीच का है जहां झाड़ियों में नवजात बच्ची होने की सूचना मिली थी।

Related posts

जाने क्या है जन्माष्टमी पर पूरा कार्यक्रम, कब होंगे दर्शन और कब की जाएगी आरती

Rani Naqvi

शरद की सदस्यता खत्म होने पर नीतीश के विरोध में उतरे केजरीवाल

Rani Naqvi

2022 में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर लापरवाही का हिसाब करेगी जनता: अंशु अवस्थी

Shailendra Singh