featured राजस्थान

राजस्थान: रेत माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला, मुठभेड़ में 37 राउंड फायरिंग, सभी फरार

vlcsnap 2022 02 06 14h15m03s126 राजस्थान: रेत माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला, मुठभेड़ में 37 राउंड फायरिंग, सभी फरार

राजस्थान में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस के कार्रवाई करने से पहले ही अपराधी पुलिस पर हमला बोल देते हैं। प्रदेश के भरतपुर जिले में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां करीब 100 बजरी माफियाओं ने पुलिस पर धावा बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी।

vlcsnap 2022 02 06 14h19m36s634 राजस्थान: रेत माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला, मुठभेड़ में 37 राउंड फायरिंग, सभी फरार

बजरी माफियाओं और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

राजस्थान में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस के कार्रवाई करने से पहले ही अपराधी पुलिस पर हमला बोल देते हैं। प्रदेश के भरतपुर जिले में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां करीब 100 बजरी माफियाओं ने पुलिस पर धावा बोल दिया और फायरिंग शुरू कर दी। बजरी माफियाओं की ओर से 30 राउंड की फायरिंग की गई। जिसके बाद पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

vlcsnap 2022 02 06 14h17m55s993 राजस्थान: रेत माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला, मुठभेड़ में 37 राउंड फायरिंग, सभी फरार

पुलिस ने 5 आंसू गैस के गोले दागे, 7 राउंड की फायरिंग

पुलिस की ओर से भी माफियाओं पर जवाबी कार्रवाई में 7 राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान 5 आंसू गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस को एक्शन में देख बजरी माफिया वापिस धौलपुर की तरफ लौट गए। भागते समय एक बजरी माफिया ने सड़क पर बजरी फैला दी, और ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये पूरी मुठभेडड भरतपुर के रूपवास थाना इलाके की घाटौली चौकी पर हुई। वहीं मुठभेड़ की सूचना मिलने के बाद एसपी श्याम सिंह और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

vlcsnap 2022 02 06 14h15m11s389 राजस्थान: रेत माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला, मुठभेड़ में 37 राउंड फायरिंग, सभी फरार

100 बजरी माफियाओं ने पुलिस पर बोला हमला

बताया जा रहा है कि बजरी माफिया धौलपुर से भरतपुर की ओर बजरी लेकर आ रहे थे। जैसे ही उन्हें नाकाबंदी की सूचना मिली तो बजरी माफिया नाकाबंदी से दूर इकठ्ठे हो गए। जिसके बाद करीब 50 बजरी से भरे ट्रैक्टर भरतपुर की तरफ आने लगे। जब पुलिस ने बजरी माफियाओं को रोकने की कोशिश की तो करीब 100 बजरी माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया।  फिलहाल घाटौली चौकी पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है और पुलिस के अधिकारी घटना स्थल का मौका मुआयना कर रहे हैं।

 

Related posts

Farmer Protest at Parliament: संसद में किसान प्रदर्शन को लेकर जारी हुआ पोस्‍टर

Shailendra Singh

यूक्रेन युद्ध में रूस चलाएगा परमाणु हथियार, RUSSIA ने दी खुली चेतावनी !

Rahul

उरी में जैश के 2 आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तानी नागरिकों के रूप में पहचान

bharatkhabar