featured राजस्थान

राजस्थान: 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 16 मरीजों की मौत

indore airport corona test 425x240 1 राजस्थान: 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित, 16 मरीजों की मौत

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण कहर बरपाना शुरू कर चुका है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 11 जिलों में 16 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है।

राजस्थान में 24 घंटे में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण कहर बरपाना शुरू कर चुका है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 11 जिलों में 16 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है। जयपुर में मंगलवार को सबसे ज्यादा 1140 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में 3479 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।

11 जिलों में कुल 16 मरीजों की मौत हुई

राजस्थान में पिछले 5 दिनों से लगातार कम हो रहे कोरोना केस मंगलवार को फिर से बढ़ गए। बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, अलवर समेत 11 जिलों में कुल 16 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना की अब तक स्थिति देखें तो प्रदेश में इस संक्रमण से कुल 12 लाख 50,891 लोग चपेट में आ चुके हैं। 12 लाख 4,206 मरीज रिकवर हो चुके हैं, जबकि 9,407 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में मंगलवार को 7354 मरीज रिकवर हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या कम होकर 37 हजार 278 रह गई।

8 जिलों में कोरोना केस की संख्या 100 से ज्यादा

मंगलवार को 33 में से 8 जिलों में कोरोना केस की संख्या 100 या उससे ज्यादा रही है। बसे ज्यादा 4 मरीजों की आज जयपुर में मौत हुई है। इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर में 2-2, अलवर, कोटा, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, बारां और सिरोही में एक-एक मरीज की मौत हुई है। जोधपुर में 300, उदयपुर 221, गंगानगर 174, अलवर 120, कोटा 119, भीलवाड़ा 112 और अजमेर में 102 केस मिले हैं। करौली को छोड़कर शेष जिलों में 100 से कम केस मिले हैं।

Related posts

दल-बदल नियम के तहत स्वामी प्रसाद मौर्या की विधानसभा सदस्यता हुई रद्द

shipra saxena

अरुणाचल में तुकी सरकार बहाल, मोदी पर बरसा विपक्ष

bharatkhabar

Afghanistan: अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड, 168 लोगों की मौत

Rahul