featured दुनिया

Afghanistan: अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड, 168 लोगों की मौत

crime dead body rape Afghanistan: अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड, 168 लोगों की मौत

Afghanistan: अफगानिस्तान में कड़ाके की ठंड ने कहर मचाया है। तालिबान के नेतृत्व वाले आपदा प्रबंधन मंत्रालय ने कहा है कि देश में कड़ाके की सर्दियों के कारण 168 लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें :-

IND vs NZ 3rd T20: जानिए कब, कहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का तीसरा टी20 मैच

खामा प्रेस के अनुसार, आपदा प्रबंधन अधिकारी, रहमान जाहिद ने एक वीडियो में कहा कि देश के 24 प्रांतों में खराब मौसम के कारण अब तक 168 लोगों की मौत एक माह में हुई हैं।

जाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान में सैकड़ों घर ढह गए हैं और देश भर में लगभग 80,000 पशुओं की मौत हो गई है, जिससे कमजोर परिवारों के रहने की स्थिति पर गंभीर आर्थिक प्रभाव पड़ा है। अफगानिस्तान के मौसम पूर्वानुमान अधिकारियों ने आने वाले दिनों में कम से कम 19 प्रांतों में बर्फबारी की चेतावनी दी है।

इन प्रांतों में होगी बर्फबारी
देश के मौसम पूर्वानुमान ब्यूरो ने घोषणा की है कि बदख्शां, नूरिस्तान, कुनार, नंगरहार, लघमन, कपिसा, पंजशीर, परवान, काबुल, लोगर, पक्तिका, जाबुल, गजनी, मैदान वारदाक सहित कई प्रांतों में आने वाले दिनों में भारी बर्फबारी होगी।

Related posts

सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर पति ने कराई डिलिवरी, बच्ची के जन्म के बाद महिला की मौत

mahesh yadav

पाक थिंक टैक का दावा: भारत के पास 500 परमाणु बम बनाने की क्षमता

bharatkhabar

महिला सदस्य सहित अफगानिस्तान की एक नई टीम तालिबान से करेगी बातचीत

bharatkhabar