Breaking News featured देश

सलमान इन ‘संकट अगेन’, फैसले को चुनौती देगी राजस्थान सरकार

Salman khana सलमान इन ‘संकट अगेन’, फैसले को चुनौती देगी राजस्थान सरकार

जयपुर। फिल्म अभिनेता के लिए फिर से मुश्किलें तेज हो सकती हैं । करीब 18 साल पहले के काले हिरण शिकार मामले में बरी हो चुके सलमान के खिलाफ राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपको बता दें कि इसी साल सबूतों के अभाव के चलते सलमान को जोधपुर कोर्ट ने बरी किया था। कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब राजस्थन सरकार ने स्पेशल लीव पिटीशन दायर किया है। यहां बताएं कि जब 25 जुलाई को जोधपुर कोर्ट से सलमान को बरी किया गया था, राजस्थान सरकार इसके खिलाफ थी और इस फैसले को चुनौती देने की बात कही थी।
salman-khana

आपको बता दें कि सलमान को इसी साल 25 जुलाई को चिंकारा मामले में बरी कर दिया था। बताया गया था कि सलमान के खिलाफ पर्याप्त सबूत ना हो पाने के कारण फैसला लिया गया। राजस्थान सरकार ने फैसले के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखबया है। इससे पहले सलमान वर्ष 2007 में इसी मामले को लेकर करीब एक हप्ते तक जेल में रह चुके हैं। जस्टिस निर्मलजीत कौर ने सलमान के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका खारिज कर दी थी।

क्या है केस– मामले के अनुसार सलमान के खिलाफ वर्ष 1998 मे 27 सितंबर को दो चिंकारा और 28-29 सितंबर को मथानिया में एक चिंकारा के शिकार का आरोप है। इन मामलों में अधिनियम की धारा 51 के तहत सलमान पर केस चलाया जा रहा है। एक सुनवाई में निचले अदालत ने वर्ष 2006 को एक साल और अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी है। इन फैसलों के खिलाफ सलमान ने सेशन्स कोर्ट में दोषी ठहराए जाने के लिए लिए अपील की थी।

Related posts

दिल्ली में लगे पीएम मोदी को पोस्टर, बताया गया ”द लाई लामा”

lucknow bureua

24 अप्रैल से होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलेंगी? पढ़िए पूरा मामला

Shailendra Singh

भारत–थाईलैंड संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री-2019 का प्रमाणन एवं समापन समारोह

Trinath Mishra