Breaking News featured देश

दिल्ली में लगे पीएम मोदी को पोस्टर, बताया गया ”द लाई लामा”

pm दिल्ली में लगे पीएम मोदी को पोस्टर, बताया गया ''द लाई लामा''

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अलग-अलग चौराहों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरे के छोटे-छोटे पैंम्पलेट लगे हुए हैं। इन पैम्पलेट्स में पीएम को ”द लाई लामा” बताया गया है। इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने मंदिर मार्ग के पास से ऐसे पोस्टरों को जब्त कर संपत्ति बदरंग कानून के तहत अज्ञात व्यकित या व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये पोस्टर एनडीएमसी एरिया के अलावा मोती नगर, मॉडल टाउन समेत अलग-अलग जगाहों की दीवारो पर देखे गए हैं। pm दिल्ली में लगे पीएम मोदी को पोस्टर, बताया गया ''द लाई लामा''

इन पोस्टर सोशल मीडिया पर भी कुछ दिन से वायरल हो रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए पीएम के वायदों को झूठा बताकर द लाई लामा कहकर तंज कसा गया है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में इस तरह के पोस्टर लगाए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने रात 10 बजकर 15 मिनट पर पोस्टरों को जब्द कर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टर पर किसी प्रिंटर व प्रेस का नाम-पता नहीं है, चूंकि पोस्टर को सरकारी दीवार पर लगाकर उसकी सुंदरता व सफाई को खराब किया गया है।

Related posts

Karnatka: PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

Rahul

नेपाल में 3,63,500 अमान्य नोटों के साथ भारतीय गिरफ्तार

Rahul srivastava

अखिलेश यादव के बयान पर बोले राज बब्बर, ‘राहुल गांधी लेंगे आखिरी फैसला ‘

Ankit Tripathi