Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान: हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के के सामने शादी के लिए रखी ये शर्त

9a8e4ceba7b6d96e4bec5104bfb0915f राजस्थान: हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के के सामने शादी के लिए रखी ये शर्त

जयपुर। कथित तौर पर उठे लव जिहाद के मामले में पहली बार किसी युवती ने दूसरे धर्म के युवक से शादी करने के लिए कोर्ट के समक्ष शर्त रखी है। दरअसल राजस्थान के जोधपुर में एक हिंदू लड़की ने कोर्ट में मामला दर्ज करवाने के बाद दिए अपने बयान में कहा है कि जब तक उसका मुस्लिम प्रेमी हिंदू धर्म नहीं अपना लेता, तब तक वो उससे शादी नहीं करेगी। आपको बता दें कि युवक और युवती दोनों रविवार को घर से भाग गए थे, जिसके के बाद पुलिस ने चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें ढुंढ निकाला और जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने लेकर पहुंच गई।9a8e4ceba7b6d96e4bec5104bfb0915f राजस्थान: हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के के सामने शादी के लिए रखी ये शर्त

दोनों ने पूछताछ में आपस में प्रेम करने की बात स्वीकारी, लेकिन दोनों के परिजन एक दूसरे को अपनाने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस दोनो को सीधा जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाने के लिए ले गई। मजिस्ट्रेट को दिए अपने बयान में बीए की पढ़ाई कर रही युवती ने कहा कि वो मर्जी से पांचवी पास युवक के साथ घर से भागकर गई थी और उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं हुई है। लड़की ने कहा कि वो अपने प्रेमी मोहसिन से विवाह करना चाहती है,लेकिन इसके लिए मोहसिन को हिंदू धर्म अपनाना होगा। युवती ने कहा कि जब तक मोहसिन हिंदू धर्म नहीं अपना लेता वो उसका शादी के लिए इंतजार करती रहेगी।

इसी के साथ युवती ने अपने परिजनों के बजाए अपनी बुआ के घर जाने की इच्छा जताई है, इस पर मजिस्ट्रेट ने युवती को उसकी बुआ को सौंप दिया है। बता दें कि मोहसिन जोधपुर में ही ऑटो चलाता है और मोहसिन ने भी अपने बयान में अपने परिजनों के साथ रहने से इनकार कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने महामंदिर थाने के सामने प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि एक धर्म विशेष के युवक हिंदू धर्म की लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर बहला फुसला रहे हैं।

Related posts

लखनऊ: कांग्रेस के अलावा जनता के पास और कोई विकल्प नहीं, कांग्रेस सबसे बड़ी नेशनल पार्टी

Rahul

इस बीजेपी नेता की अब खैर नहीं, पुलिस ने कर ली है पहचान

sushil kumar

जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की भर आईं आंखे

Vijay Shrer