Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान: आनंदपाल केस में सीबीआई ने शुरू की जांच, दर्ज किए तीन मामले

anandpal राजस्थान: आनंदपाल केस में सीबीआई ने शुरू की जांच, दर्ज किए तीन मामले

जयुपर। पिछले साल हुए राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर केस को सीबीआई को सौंप दिया गया और सीबीआई ने इसकी जांच भी शुरू कर दी है। इस एनकाउंटर को लेकर दायर हुए तीनों मामलों में सीबीआई विंग ने तीन मामले दर्ज किए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले राजस्थान सरकार ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले की जांच सीबीआई से करने को कहा था, जिसके बाद सीबीआई ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक इनमे से एक मामला 25 जून को राजस्थान के रतनगढ़ थाने में दर्ज आनंदपाल एनकाउंटर से सम्बंधित है। anandpal राजस्थान: आनंदपाल केस में सीबीआई ने शुरू की जांच, दर्ज किए तीन मामले

इसके अलावा 18 जुलाई को जयपुर के अशोक नगर थाने में दर्ज सुरेंद्र की मौत के मामले और 12 जुलाई को सांवराद में हुए उपद्रव को लेकर 13 जुलाई को राजपूत नेताओं पर दर्ज किया गया केस शामिल है। राज्य सरकार ने 24 जुलाई को पहली बार तीनों एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने के लिए केंद्र सरकार के पास मामला भेजा था। करीब छह महीने की ना-नुकर के बाद 22 दिसंबर को केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली। जबकि, सीबीआई ने 15 नवंबर को हाईकोर्ट में जांच से इनकार कर दिया था। फिर 17 दिसंबर को सरकार ने पत्र लिखा और 22 दिसंबर को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की सिफारिश मान ली।

गौरतलब है कि कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर राज्य सरकार कहती आई है कि इसमें उनका कोई हाथ नहीं, वहीं एनकाउंटर को अंजाम देने वालों का कहना है कि राज्य सरकार को एनकाउंटर करने से पहले ही अवगत करा दिया गया था। बताते चलें कि इसे बीजेपी का चुनावी हथकंड़ा भी माना जा रहा है क्योंकि आनंदपाल को राजपूत समाज में सम्मान की नजरों से देखा जाता था और उसके एनकाउंटर के बाद राज्य के राजपूत समाज ने प्रदेशभर में बंद बुलाते हुए वसुंधरा सरकार को चुनावों में हराने की अपील की थी। अब जबकी इसकी सीबीआई जांच हो रही है तो इससे ये माना जा रहा है कि वसुंधरा सरकार इस जांच के जरिए राज्य के पांच फीसदी राजपूत वोटों को अपने पास रखना चाहती है।

Related posts

1000 के नए नोटों को लाने का अभी कोई इरादा नहींः वित्तमंत्री

Rahul srivastava

राजस्थान चुनाव : मिशन 59 की राह पर समता आंदोलन समिति

mohini kushwaha

पटना की भूमि पर पंचतत्व में विलीन होंगे रामविलास पासवान

Aditya Gupta