Breaking News featured देश

पाक कलाकारों के बयान पर घिरे सलमान, राज ठाकरे ने कहा जाएं पाकिस्तान

Raj Thackeray attacked on Salman Khan for supporting pak artist पाक कलाकारों के बयान पर घिरे सलमान, राज ठाकरे ने कहा जाएं पाकिस्तान

मुंबई। वैसे तो भारत से पाकिस्तानी कलाकारों को बाहर करने की कवायद काफी समय से चल रही है और समय-समय पर ये मामला काफी तूल भी पकड़ा है। लेकिन हाल ही में हुए उरी आतंकी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए जिसके बाद से पाक कलाकारों को भारत से बाहर निकालने की मुहिम और तेज हो गई। कुछ समय पहले महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भारत में रह रहे पाक कलाकारों कों 48 घंटे आ अल्टीमेटम दिया था जिसके बाद कई सारे कलाकार भारत छोड़ कर कुछ समय के लिए अपने देश लौट गए थे। लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बोलने पर बजरंगी भाईजान भी विवादों के घेरे में आ गए है जिसकी वजह से उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

raj-thackeray-attacked-on-salman-khan-for-supporting-pak-artist

पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थकों करने पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने कहा कि सलमान को भारत सरकार ने काम करने का अधिकार दिया है अगर उन्हें पाकिस्तानी कलाकारों की ही तारीफ करनी है तो पाकिस्तान जाकर वर्क परमिट लेकर आए। हमारे देश में कलाकारों की कोई कमी है क्या? मुझे ये समझ नहीं आ रहा कि हमारी फिल्मों में काम करने के लिए पाकिस्तानी कलाकारों की जरुरत क्यों पड़ती है? वहीं सलमान पर निशाना साधते हुए शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि सलमान खान इन विवादों को बेवजह बढ़ा रहें हैं। सलीम खान को चाहिए कि वो सलमान खान को घर में बंद करके रखें ताकि वो ज्यादा न बोलें।

बता दें कि एक दिन पहले सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों को समर्थन करते हुए कहा था कि वे कोई आतंकवादी नहीं हैं बल्कि वीजा लेकर भारत काम करने आएं है और भारत सरकार ने उन्हें काम करने की परमीशन दी है।

गौरतलब है कि उरी आतंकी हमले की गूंज का असर बॉलीवुड में भी साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। भारत में कई जगहों पर पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया जा रहा है तो बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा गया। कई बड़ी हस्तियों पाक कलाकारों के समर्थन में खड़ी हैं तो कई इनके विरोध में। सूत्रों की मानें तो फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी किसी भी फिल्म में जिसमे निर्माता वो हों पाकिस्तानी कलाकारों को नहीं लिया जायेगा । वहीं अक्षय की अन्य फिल्मों में भी सुनिश्चित किया जायेगा की कोई पाकिस्तानी कलाकार काम ना करे। इससे पहले अनुपम खेर ने कहा था कि पाकिस्तान का नाम नहीं ले सकते तो कम से कम आतंकी हमले की निंदा तो कर सकते है पाकिस्तानी कलाकार।

बॉलीवुड के निर्देशक करन जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद को कास्ट किया है जिसके चलते फिल्म के रिलीज को लेकर भी आने वाले समय में मुसीबत खड़ी हो सकती है। करन जौहर के अलावा शाहरुख खान की फिल्म रईस की रिलीज पर भी विरोध होने की संभावना बढ़ सकती है क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार माहिरा काम कर रही हैं।

shipra-saxena (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

rituraj

Prayagraj: कोविड से मरने वालों की संख्या चिंताजनक, मरीजों से फुल हुए अस्पताल

Aditya Mishra

मिट्टी का तेल डालकर खुद लगा ली थी आग, दम तोड़ा

bharatkhabar