featured छत्तीसगढ़

Raipur Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर हादसे पर राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश, CM बघेल ने जताया दुख

1140318 raipur helicopter crash Raipur Helicopter Crash: हेलीकॉप्टर हादसे पर राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश, CM बघेल ने जताया दुख

Raipur Helicopter Crash: छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया है। एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर हो गया, जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक पायलटों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जताया दुख

रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस हादसे में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हुई है। हेलीकॉप्टर 9 बजकर 10 मिनट पर क्रेश हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दुख जताते हुए कहा कि, अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली। इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

हेलीकॉप्टर क्रैश पर राज्य सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान आया है। राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर है जो आज रात 9:10 मिनट में लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ है। इसमें सवार दो पायलेट की मौत हुई है। हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था इसके बाद अचानक क्रैश हुआ है।

ये भी पढ़ें :-

Share Market Today: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 480 अंक उछला, निफ्टी 15900 के पार

प्रारंभिक रूप से हादसे के पीछे तकनीकी खराबी बताई गई है। हादसे का सटीक कारण पता लगाने के लिए डीजीसीए और राज्य सरकार के आदेश पर विस्तृत तकनीकी जांच की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतक पायलेट के परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराने का आदेश दिया गया है।

Related posts

India Corona Cases: भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 2685 नए केस, 33 लोगों की मौत

Rahul

राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, आस्था का मामला: रविशंकर

bharatkhabar

Heavy Rain In UP: यूपी के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों को बंद रखऩे का आदेश

Rahul