featured उत्तराखंड देश राज्य

तेज बारिश और आंधी को लेकर हाई अर्लट जारी, मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद

31 2 तेज बारिश और आंधी को लेकर हाई अर्लट जारी, मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद

 नई दिल्ली: भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान को लेकर बीते दिनों मौसम विभाग ने हाई अर्लट जारी किया था। वहीं इस चेतावनी को देखते हुए तीन जुलाई को स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

31 2 तेज बारिश और आंधी को लेकर हाई अर्लट जारी, मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद

मंगलवार को स्कूल रहेंगे बंद

बता दें कि गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद सोमवार को स्कूल खुले थे, लेकिन भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान को देखते हुए कई जगहों पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं अलर्ट के बाद मंगलवार को भी स्कूलों की छुट्टी के आदेश दे दिए गए है।

कई सड़कें और पुल  हुए हैं क्षतिग्रस्त

वहीं पिथौरागढ़ में डीएम ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान के कारण तमाम सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में खतरे की आशंका को देखते हुए मंगलवार को स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं कई जगह सोमवार को भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करा दिया गया है।
आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले उत्तर भारत के कई ईलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान ने अपना कहर बरपाया था। वहीं इस आपदा की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

Related posts

मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना क्रियान्वयन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखण्ड

mahesh yadav

राजस्थानःनए CM के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची वसुंधरा राजे, कांग्रेसियों ने किया स्वागत

mahesh yadav

अलीगढ़ में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह, भारी संख्या में युवा आए सामने

Aditya Mishra