Breaking News featured उत्तराखंड देश भारत खबर विशेष

उतराखंड मे बारिश को लेकर हाई अलर्ट

rain21 उतराखंड मे बारिश को लेकर हाई अलर्ट

पिछले पांच दिनों से लगातार उत्तराखंड में रुकरुक कर बारिश हो रही है । तो वहीं यमुनोत्री मार्ग अभी तक दो बार बन्द हो चुका है ।जिसको देखते हुए सभी जिलों के आपदा कंट्रोल को अलर्ट कर दिया गया है।

राज्य में तेज हवाओं के साथ साथ घने काले बादलों ने डेरा जमाया है । हालांकि बढ़ती गर्मी से तो लोंगो को निजात मिल रही है लेकिन कहीं ना कहीं ज्यादा बारिश से यात्रा रुट भी बाधित होने के साथ साथ परेशानियां भी बढ़ने की भी संभावना है । जिसके लिए आपदा कंट्रोल रूम लगातार निगरानी बनाये हुए है ।rain21 उतराखंड मे बारिश को लेकर हाई अलर्ट

जो निर्देश दिए गए हैं, वो ईस प्रकार हैं,

* प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन मे नियंत्रण बरता जाए।
* किसि भी आपदा की स्थिति मे त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान प्रदान किया जाए।
* आपदा प्रबंधन IRS प्रणाली के नामित सम्सत अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट मे रहेंगे।
* NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा मे उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
* समस्त राज्सव उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
* समस्त चौकी, थाने भी आपदा संबधी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट मे रहेंगे।

Related posts

प्रयागराज: एक मकान में आग लगने से हड़कंप, पांच लोगों को निकाला सुरक्षित

Shailendra Singh

गिरधारी एनकाउंटर: सीजेएम कोर्ट ने दिया पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज करने का आदेश   

Shailendra Singh

विजय चौक पर आई नील गाय, मचा हड़कंप

bharatkhabar