यूपी

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किया हमसफर ट्रेन का निरीक्षण

suresh prabhu 1 रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने किया हमसफर ट्रेन का निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस थर्ड एसी हमसफर एक्सप्रेस के कोच का निरीक्षण किया। ट्रेन का निरीक्षण करने के बाद सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर लिखा,’आपका हमसफर बनने वाली हमसफर ट्रेनों के नए कोचों का निरीक्षण किया।’ प्रभु ने आगे अपने ट्विट में लिखा कि ‘हमसफर एक्सप्रेस भारत में सस्ती लग्जरी यात्रा की शुरुआत है। एक नई ट्रेन जो पूरी तरह वातानुकूलित और वैकल्पिक कैटरिंग के साथ है।’ जो लोगों की सुविधाओं और उनके अनुसार काम करती है।

suresh-prabhu
ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए प्रभु ने लिखा कि इन ट्रेनों के कोच अंदर से जितना यात्रियों को आराम देंगे, बाहर से देखने में उतने ही आकर्षक होंगे।

क्यों खास है ट्रेन

प्रभु द्वारा किए गए ट्विट के मुताबिक इस ट्रेन में जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑडोर फ्लाशिंग सिस्टम के साथ साफ सुथरे शौचालय और केबिन में डियोडराइजर, कूड़ेदान समेत बोटल होल्डर की सुविधा दी जाएगी।इसके साथ ही ट्रेन में ऑटो वेंडिंग मशीन और ओवन-फ्रिज के साथ मिनी पैंट्री, सुविधाजनक बर्थ आइडेंटिफिकेशन, विशिष्ट फर्निशिंग बोर्ड दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि सुरेश प्रभु ने साल 2016-2017 में बजट सत्र के दौरान नई हमसफर एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी।

Related posts

प्रेस कांफ्रेस में झलका रामगोपाल का दर्द, जुबान के साथ आंसुओं से बाहर आया दर्द

piyush shukla

उत्तर प्रदेशः मायावती के जन्मदिन पर अखिलेश यादव बधाई देने उनके घर पहुंचेंगे

mahesh yadav

मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी- अगर हम ठान लें, तो कुछ भी असंभव नहीं

Rahul