featured देश

जानिए अभी भी कहां पर इस्तेमाल कर सकते है 500 के पुराने नोट…

train जानिए अभी भी कहां पर इस्तेमाल कर सकते है 500 के पुराने नोट...

नई दिल्ली। पैसो को किल्लत से जूझ रही जनता की मुसीबतें थोड़ी और बढ़ सकती है क्योंकि आज से 500 रुपए के पुराने नोट बंद हो गए है। यानि कि अब आप रेलवे , मेट्र्रो और बसों में इन नोटो को इस्तेमाल नहीं कर सकते। हालांकि सरकार ने कुछ जगह पर अभी भी छूट जारी रखी है। सरकार ने पहले इन नोटों के इस्तेमाल की तारीख 15 दिसंबर तक रखी थी लेकिन बाद में इस मियाद को कम कर दिया जिससे कि 9 दिसंबर की रात 12 बजे के बाद 500 के पुराने नोट कई जगह अवैध हो गए।

train

यहां पर अभी भी चलतें रहेंगे ये नोट:-

-सरकार अस्पताल , फार्मेसी, सहकारी भंडार से 5,000 रुपए तक का सामान खरीद सकते है।

-मिल्क बूथ, श्मशान घाट, एलपीजी सिलेंडर और स्मारकों के टिकट पर 500 के नोट अभी भी वैध।

-बिजली का बिल, कोर्ट फीस, सरकारी दुकानों से बीजस सरकारी स्कूलों की 2,000 रुपए तक की फीस, 500 रुपए तक का प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज और टोल प्लाजा पर कर सकतें हैं 500 के पुराने नोट से पेमेंट।

बता दें कि 3 दिसंबर को पेट्रोल पंप और एयरलाइन बुकिंग पर 500 के पुराने नोटो के इस्तेमाल को बैन कर दिया गया था। सरकार क नोटबंदी के फैसले को 8 दिसंबर को एक महीना पूरा हो गाया था जिस पर सरकार ने कुछ बड़े ऐलान भी किए थे जिसके अनुसार अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको कई जगहों पर छूट मिलेगी।

आज से तीन रहेंगे बैंक बंद :-

10 दिसंबर को दूसरा शनिवार है। 11 दिसंबर को रविवार का अवकाश और फिर सोमवार 12 दिसंबर को ईद-ए-मिलाद पर कई राज्यों में बैंकों बंद है। बैंक बंद होने के कारण शनिवार से सोमवार तक नकद निकासी का सारा दारोमदार एटीएम पर ही रहेगा। लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने के कारण बैंकों के एटीएम भी कार्डधारकों की जरूरत पूरी नहीं कर पाएंगे। लोगों के पास पैसा निकालने के लिए शुक्रवार का ही समय है। इसके बाद मंगलवार को बैंक खुलेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि बैंक हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है।

notes

ई पेमेंट करने पर आपको होंगे कई फायदें:-

-टोल प्लाजा पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
– जीवन बीमा पर 8 फीसदी की मिलेगी छूट
-सामान्य बीमा पर 10 प्रतिशत की छूट
-रेल टिकट में ई पेमेंट से से 0.5 प्रतिशत की छूट
-कार्ड से 2000 तक के पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं
-किसान क्रेडिट कॉर्ड धारक को मिलेगा रुपे कार्ड
-ऑनलाइन टिकट खरीदने पर मिलेगा मुफ्त बीमा
-डिजिटल पेमेंट से पेट्रोल-डीजल पर मिलेगा 0.75 प्रतिशत की छूट
-ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 की आबादी में 2 POS मशीन दी जाएंगी। इसके लिए पहले 1 लाख गांवों का चयन होगा
-ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए स्वाइप मशीन और माइक्रो एटीएम को बढ़ावा दिया जाएगा

Related posts

राष्‍ट्रपति ने जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च वरुणा के परिसर की आधारशिला रखी

Trinath Mishra

धरने पर बैठीं ममता बनर्जी, EC ने लगाया है 24 घंटे का बैन

pratiyush chaubey

राजस्थानःपुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में छात्रों से शर्ट और छात्राओं बाली झुमके उतरवाए

mahesh yadav