Breaking News featured देश

पर्रिकर की चिट्ठी पर ममता ने किया पलटवार, बताया बेतुका दावा

Mamta bamrjee पर्रिकर की चिट्ठी पर ममता ने किया पलटवार, बताया बेतुका दावा

नई दिल्ली। टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। कल रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को एक खत लिखकर मामले में सेना को घसीटने पर नाराजगी जताई थी तो वहीं ममता ने पर्रिकर पर पलटवार करते हुए कहा कि उनका दावा पूरी तरह से बेतुका है।

mamta-bamrjee

मनोहर पर्रिकर ने ममता को लिखी चिट्ठी:-

रक्षा मंत्री ने टोल प्लाजा मामले पर अपने 2 पन्नों की चिट्ठी में नाराजगी जताई है। पर्रिकर ने लिखा, आपके लगाए गए आरोपों से देश के सशस्त्र बलों के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का खतरा है। सार्वजनिक जीवन के अनुभव वाले व्यक्ति के से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती। सेना की तैनाती एक साधारण अभ्यास था। मीडिया में जिस तरह की बाते है मुझे आपके आरोपों से गहरा दुख हुआ है।

manohar-parrikar

बता दें कि तैनाती के खिलाफ ममता ने पूरी रात कोलकाता में अपने कार्यालय में बितायी थी और सवाल किया था कि क्या यह सैन्य तख्तापलट है।

ममता ने दिया जवाब:-

पर्रिकर की चिट्ठी का जवाब देते हुए ममता ने लिखा, मैं आपके बेतुके आरोप पर कड़ी आलोचना करती हूं। बिना मंजूरी के सेना की तैनाती पर राज्य सरकार के अधिकारों को लेकर मेरी अभिव्यक्ति से सशस्त्र बलों के मनोबल पर असर पड़ा है। उन्होंने दो पृष्ठों के जवाब में कहा, बेतुका और निराधार आरोप लगाने का राजनीतिक दलों और राजनेताओं की सुविधा होने के बारे में आपका सामान्य अवलोकन आपकी पार्टी के लिए उपयुक्त होगा, लेकिन हम उस समूह से नहीं आते। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने नागरिक क्षेत्रों में सैन्य कर्मियों की बड़ी तैनाती से पहले राज्य सरकार की अनुमति नहीं ली थी।

Mamta Banarji

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले केंद्र सरकार पर राज्य को अंधेरे में रखकर राजमार्ग पर टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती करने का आरोप लगाया था। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इस आरोप से यह कहते हुए इनकार किया था कि यह एक वार्षिक अभ्यास है, जो पूरे देश में चल रहा है। यह अभ्यास आकस्मिक स्थिति में वाहनों पर कितना वजन लादा गया है, उनके आंकड़े सेना को उपलब्ध कराने के लिए है।

Related posts

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपये प्रति लीटर

mahesh yadav

सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में लगवाई कोरोना वैक्सीन

Aditya Mishra

जाने गणतंत्र दिवस की परेड में किन राज्यों को मिली झांकियां निकालने की इजाजत

Rani Naqvi