Breaking News featured देश राज्य

राहुल ने ट्वीट कर PM मोदी पर साधा कड़ा निशाना

PM Modi
  • भारत खबर || नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विटर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा PM जी, अकेले टनल में हाथ हिलाना छोड़ो, अपनी चुप्पी तोड़ो। सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है।

Rahul Gandhi

बताते चलें कि हाथरस गैंगरेप घटना को लेकर और केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिलों को लेकर राहुल गांधी इस समय बेहद गर्मजोशी में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी तंज कसे। इसी के साथ केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बिलों को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई आरोप भी लगाए।
बताते चलें कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि बिलों के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी कर दिया है। उन्होंने इसके खिलाफ अपनी खेत बचाओ यात्रा भी शुरू कर दी है। राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान हरियाणा में बुधवार को सुबह ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की।

Rahul Gandhi

इसी के साथ साथ कांग्रेस के नेता ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नए-नए नियम किसानों के लिए जारी कर किसानों की हत्या की जा रही है और बड़े उद्योगपतियों के लिए नए रास्ते खोले जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को खुद ही इन बिलों के बारे में जानकारी नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए कृषि बिलों को लेकर अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन जारी है। हर जगह कृषि बिलों को वापस लेने की मांग की जा रही है। अब देखना यह है कि कांग्रेस के दिग्गजों के द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना क्या जवाब देते हैं।

Related posts

योगी आदित्यनाथ बोेले: इस बार 74+ सीट, MP-MLA Fight पर कार्रवाई की ‘घूंटी’

bharatkhabar

काबुल: भारतीय दूतावास के पास हुआ धमाका, दूतावास कर्मचारी सुरक्षित

Rani Naqvi

कोरोना पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार ने तैयार किया प्लान, जानिए क्या है योजना

Shailendra Singh