Breaking News featured देश राज्य

कर्नाटक दौरे पर राहुल, पीएम से ज्यादा धर्म की जानकारी बच्चों को

WhatsApp Image 2018 03 21 at 5.58.56 PM कर्नाटक दौरे पर राहुल, पीएम से ज्यादा धर्म की जानकारी बच्चों को

बेंगलुरु। कर्नाटक में अप्रैल-मई के मध्य में विधानसभा चुनाव होने वाले, जिसको लेकर सभी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में जीत दर्ज करने के लिए गुजरात का मंदिर फॉर्मुला अजमाया है। जिस तरह से राहुल गांधी ने गुजरात में मंदिरो का दौरा कर बीजेपी के हिंदू वोट को झटकने का प्लान बनाया था, ठीक उसी तरह उन्होंने कर्नाटक में भी मंदिरों का दौरा शुरू कर दिया है। अपने मंदिर दौरे के लिए कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी सबसे पहले श्रृंगेरी शारदा पीठ गए, जहां उन्होंने जगदगुरु शंकराचार्य और श्रृंगेरी मठ के भारती तीर्थ स्वामीजी से मुलाकात की। WhatsApp Image 2018 03 21 at 5.58.56 PM कर्नाटक दौरे पर राहुल, पीएम से ज्यादा धर्म की जानकारी बच्चों को

इसके बाद राहुल ने जनता से रूबरू होने के लिए चुनावी रैली की। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने रैली के दौरान पीएम पर निशाना साधते हुए  कहा कि मैं अभी श्रृंगरी में गया था, जोकि आदी शंकराचार्य की कर्मभूमि है। यहां मैं एक बच्चे से मिला, जिसने मुझे धर्म के बारे में बताया। उस 14 साल के बच्चे ने कहा कि धर्म का मतलब है ”सत्य” ”सत्यमेव जयते”। बहुत सारे लोग ये बोलते होंगे, लेकिन ताज्जुब वाली बात ये है कि धर्म के बारे में उस बच्चे को हमारे पीएम मोदी से ज्यादा पता है। इस दौरान राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार पर बात करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा।

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ बड़े-बड़े लीडर्स के साथ उठते-बैठते हैं। पीएम मोदी के साथ वो लीडर्स होते हैं जो भ्रष्टाचार के मामले में जेल तक जा चुके हैं। राहुल ने कहा कि चिकमकलोर के लोगों ने सन् 1978 में मेरी दादी का बहुत सपोर्ट किया था, आप लोगों ने तब उनका सपोर्ट किया था जब उन्हें सहारे कि सबसे ज्यादा जरूरत थी। और ये बात मैं कभी नहीं भूल सकता। जब भी आप लोगों को मेरी जरूरत होगी मैं आपके पास हाजिर होऊंगा। बताते चलें कि इंदिरा गांधी 1977 में इमरजेंसी के बाद 1978 के लोकसभा चुनाव में चिकमंगलूर से ही चुनकर लोकसभा पहुंची थीं।

Related posts

‘ए दिल है मुश्किल’ : करन जौहर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह का सहारा

shipra saxena

रेड के दौरान इनकम टैक्स ने पकड़ा 170 करोड़ रुपए सहित 130 किलो सोना

shipra saxena

नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन को तलाशेगा पर्यटन और वन विभाग

piyush shukla