Breaking News featured देश राज्य

पलानीसामी ने अटकलों पर लगाया विराम, बीजेपी के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

WhatsApp Image 2018 03 21 at 5.54.17 PM पलानीसामी ने अटकलों पर लगाया विराम, बीजेपी के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का सवाल ही नहीं उठता। पलानीसामी ने ये बयान ऐसे समय पर दिया जब विपक्षी दल डीएमके कावेरी प्रबंधन बोर्ड को लेकर मुख्यमंत्री को घेर रहा था। विपक्ष ने सरकार पर केंद्र के प्रति नरम रुख अख्तियार करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह केंद्र सरकार के कहने पर तमिलनाडु की विधानसभा में कावेरी मैनेजमेंट बोर्ड और कावेरी वॉटर मॉनिटरिंग कमिटी के गठन के लिए सर्वसम्मति से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया था।WhatsApp Image 2018 03 21 at 5.54.17 PM पलानीसामी ने अटकलों पर लगाया विराम, बीजेपी के साथ नहीं करेंगे गठबंधन

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सांसदों ने इसी मुद्दे को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि इससे पहले 16 फरवरी को दोनों राज्यों के बीच चल रहे जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस अमिताव रॉय और ए.एम. खानविलकर की बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि नदी पर कोई राज्य दावा नहीं कर सकता है। बता दें कि कोर्ट ने तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटाकर 177.25 टीएमसी कर दिया। जिससे राज्य के लोगों को निराशा पहुंची थी। हालांकि अदालत के इस फैसले से कर्नाटक को 14.75 टीएमसी पानी का फायदा मिला था।

Related posts

एमसीडी चुनाव में भाजपा की हैट्रिक से चारों खाने चित हुई आप और कांग्रेस

shipra saxena

पाकिस्तान ने किया था खुलेआम अलकायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन का बचाव: विदिशा मैत्रा  

Rani Naqvi

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप, बंगले के नाम पर कर रही बदनाम

Rani Naqvi