featured देश

राहुल गांधी-‘गब्बर सिंह टैक्स’ को GST बनाने की कोशिश कर रहे हैं मोदी

Bharat Khabar | राहुल गांधी Covid-19 | Special News in Hindi | Latest and Breaking News for Uttarakhand and Chhattisgarh

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तंज कसा है. राहुल ने कहा है कि गब्बर सिंह टैक्स को मोदी जी जीएसटी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ये बयान जीएसटी पर लिए फैसले के बाद आया है।

My father lived and died in service of India rahul gandhi राहुल गांधी-‘गब्बर सिंह टैक्स’ को GST बनाने की कोशिश कर रहे हैं मोदी

जीएसटी में शामिल 23 सामानों की टैक्स दरों में हुई कटौती

सरकार ने जीएसटी में शामिल 23 सामानों की टैक्स दरों में कमी की है. राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, ‘’मोदी जी के गब्बर सिंह टैक्स ने छोटे-मध्यम व्यापारियों की कमर तोड़ दी. लाखों से रोजगार छीना. मगर मोदी जी का दिल नहीं पसीजा. बदलाव नहीं लाए.’’

गब्बर सिंह टैक्स को जीएसटी बनाने की कोशिश

राहुल ने आगे लिखा, ‘’‪तीन राज्यों में जनता से फैसले से घबराकर अब मोदी जी गब्बर सिंह टैक्स को जीएसटी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. ‪जनता सब समझती है. ‪‘गब्बर इब तो तू गयो’. आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को आम लोगों को राहत देते हुए टीवी स्क्रीन, सिनेमा के टिकट और पावर बैंक सहित कई प्रकार की 23 वस्तुओं पर गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) की दरों में कमी की घोषणा की है.

टैक्स दर में संशोधन का यह फैसला एक जनवरी से प्रभावी होगा. काउंसिल की 31वीं बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इन फैसलों की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इन 23 वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम करने से सालाना राजस्व में 5,500 करोड़ रुपए का असर पड़ेगा.

Related posts

राबर्ट वाड्रा ने राहुल गांधी को बताया लोकप्रिय और जमीनी नेता

bharatkhabar

National Herald Case: आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ करेगा ईडी, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

Rahul

कोरोना काल में योग से इम्युनिटी स्ट्रांग  कर रहा पूरा देश, पीएम मोदी ने दिया ये संदेश

Rani Naqvi