featured देश

National Herald Case: आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ करेगा ईडी, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

sonia gandhi National Herald Case: आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ करेगा ईडी, कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से तीसरे दौर की पूछताछ करेगा। माना जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस अपना सत्याग्रह जारी रखेगी। कांग्रेस के सांसद संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे। विपक्षी दल भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :-

Karnataka: साउथ कन्नड़ में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, सीएम बोम्मई ने जताया दुख

सोनिया गांधी से अब तक 2 बार कर चुकी है पूछताछ
इससे पहले सोनिया गांधी से दो बार मंगलवार और पिछले हफ्ते गुरुवार को कई घंटों की पूछताछ हुई थी। सोमवार को सोनिया गांधी से ईडी ने करीब 6 घंटे पूछताछ की।

नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से आज तीसरे दौर की पूछताछ करेगी ED, कांग्रेस दफ्तर पर भारी पुलिस बल तैनात - Congress president Sonia Gandhi appear before the ED for the third

कांग्रेस ने सड़क से लेकर संसद तक किया हंगामा
उधर, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क से लेकर संसद तक जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में सत्याग्रह किया। कांग्रेस ने केंद्र पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के करीब 250 लोगों को हिरासत में लिया, इनमें से 57 सांसद थे।

दरअसल, कांग्रेस ने राजघाट पर सत्याग्रह के लिए पुलिस ने अनुमति मांगी थी। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देते हुए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई थी। पुलिस ने कांग्रेस को पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अकबर रोड पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती। साथ ही पुलिस ने कांग्रेस दफ्तर में पदाधिकारियों और स्टाफ को जाने की अनुमति दी थी।

सोनिया गांधी से आज ED करेगी पूछताछ, देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी पार्टी, पुलिस की कांग्रेस मुख्यालय पर पैनी नजर - The Khabari Babu

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस के सांसदों को राष्ट्रपति भवन तक मार्च करना था, लेकिन पुलिस ने उन्हें विजय चौक पर ही रोक दिया। ईडी की कार्रवाई के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में सभी नेता विजय चौक पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं को इकट्ठा न होने की चेतावनी भी दी।

National Herald Case ED will conduct third round Enquiry to Sonia Gandhi heavy police force deployed at Congress office सोनिया गांधी से आज तीसरे दौर की पूछताछ करेगी ED, कांग्रेस दफ्तर पर

पुलिस ने 259 लोगों को हिरासत में लिया
पुलिस के मुताबिक, जब कांग्रेस के नेता नहीं माने तो उन्हें हिरासत में लेना शुरू किया गया। पुलिस के मुताबिक, कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कुल 259 लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें राहुल गांधी समेत 57 सांसद भी थे। ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सोनिया गांधी से लंच ब्रेक से पहले करीब 2.5 घंटे पूछताछ हुई थी। इसके बाद करीब 3.5 घंटे और पूछताछ हुई थी। सोनिया गांधी प्रियंका और राहुल गांधी के साथ ईडी दफ्तर पहुंची थीं।

Related posts

तालिबान ने काबुल एयरपोर्ट पर दागे करीब 30 रॉकेट, निशाने पर थे अमेरिकी रक्षा मंत्री

Pradeep sharma

टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच भारती एयरटेल ने एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान किया पेश

Rani Naqvi

मिठाई की दुकानों में भिनभिनाती मिलीं मक्खियां, FSDA ने थमाया नोटिस

Shailendra Singh