Breaking News featured मध्यप्रदेश राज्य

मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित

RAHUL GANDHI मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित

मध्य प्रदेश में इसी साल चुनाव होने हैं। उससे पहले सभी पार्टियों ने मंदसौर गोलीकांड की पहली बरसी पर एमपी में एक्शन मोड में आ गई हैं। राहुल गांधी आज यहां रैली करने वाले हैं। राहुल गांधी की इस रैली को राज्य में चुनाव प्रचार की शुरूआत के साथ अगले साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसानों को अपनी आकर्षित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। यहां राहुल गांधी आज किसान रैली को संबोधित करेंगे।

 

RAHUL GANDHI मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों से राहुल गांधी ने की मुलाकात, थोड़ी देर में रैली को करेंगे संबोधित
@INCIndia

 

मंदसौर में राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान पहुंचे हैं। किसानों में शिवराज सरकार को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है। दरअसल, मध्य प्रदेश के मंदसौर में पिछले साल 6 जून 2017 को किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई थी और कई अन्य किसान घायल हो गये थे। इसके बाद किसान भड़क गये और किसान आंदोलन समूचे राज्य में फैल गया था।

 

अखिल भारतीय किसान संघर्ष के बैनर तले पूरे देश से 192 किसान संगठन यहां शहीद किसान स्मृति दिवस मनाएंगे। इस मौके पर शहीद कन्हैया लाल पाटीदार की प्रतिमा के समक्ष सामूहिक उपवास किया जाएगा। इस दौरान देश भर के विभिन्न जिलों में इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में किसानों की हत्या के दोषी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की करेंगे।

 

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी आज किसानों के शहीद किसान स्मृति दिवस को लेकर हैशटैग जस्टिस फॉर फार्मर्स भी काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसे लोकर यूजर्स आज खूब ट्वीट कर रहे हैं।

Related posts

विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, दो विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

Saurabh

मोदी लहर ने विपक्ष के साथ मुझे भी डुबो दिया: सिद्धू (वीडियो)

bharatkhabar

महिलाओं को सपा से जोड़ने के लिए लीलावती कुशवाहा ने कसी कमर

Aditya Mishra