featured देश पंजाब

मोदी लहर ने विपक्ष के साथ मुझे भी डुबो दिया: सिद्धू (वीडियो)

Navjot Singh 01 मोदी लहर ने विपक्ष के साथ मुझे भी डुबो दिया: सिद्धू (वीडियो)

नई दिल्ली। पिछले दिनों राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्यसभा से इसलिए इस्तीफा दिया, क्योंकि पार्टी ने उनसे पंजाब से दूर रहने को कहा था। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मैंने इस्तीफा दिया, क्योंकि मुझसे कहा गया था कि पंजाब कि तरफ मुंह नहीं करोगे। पंजाब से दूर रहोगे।”

सिद्धू ने कहा कि दुनिया की कोई भी पार्टी पंजाब से ऊपर नहीं है। मुझे तब पंजाब से चुनाव लड़ने बोला, जब विरोधी लहर थी। मैं जीता, लोगों ने विश्वास किया और चार बार मौका दिया। लेकिन जब मोदी साहब की लहर आई तो विरोधी डूबे ही, सिद्धू को भी डुबो दिया।

बकौल सिद्धू, “धर्मो में सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रधर्म होता है। तो मैं कैसे छोड़ दूं अपनी जड़, अपना वतन पंजाब।” सिद्धू ने संवाददाता सम्मेलन में हालांकि अपनी आगे की रणनीति के बारे में कोई खुलासा नहीं किया, पर ऐसी अटकलें हैं कि वह आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़ सकते हैं।

Related posts

UP: कोरोना से युद्ध स्‍तर पर लड़ाई, चिकित्‍सा शिक्षा विभाग ने जारी किए 100 करोड़  

Shailendra Singh

किसान आंदोलनः पुलिस ने मजबूत की सुरक्षा व्यवस्था, टिकरी बाॅर्डर पर सड़क में लगाई गई कीलें

Aman Sharma

रिया चक्रवर्ती फूटकर रोयी, बोली मैं सिर्फ सिगरेट पीती हूं

Trinath Mishra