Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

राहुल गांधी बोले कि विपक्ष का काम करने में आता है मजा, जानें और क्या कहा सरकार के बारे में

rahul gandhi 7 राहुल गांधी बोले कि विपक्ष का काम करने में आता है मजा, जानें और क्या कहा सरकार के बारे में

अमेठी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और अमेठी के हारे हुए सांसद राहुल गांधी अमेठी पहुंचकर लोगों से हालचाल जानने की कोशिश की और कहा कि उन्हें विपक्ष में काम करने में ज्यादा मजा आता है। गांधी ने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा, ‘आपने भी कुछ गलतियां की होंगी। सच्चाई यह है कि मैं केरल से सांसद हूं लेकिन अमेठी मेरा संसदीय क्षेत्र रहा है। जब कभी भी पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता को मेरी जरूरत होगी, मैं यहां मौजूद रहूंगा।’

भ्रष्टाचार पर मुखर हुए राहुल गांधी

अमेठी में प्रचार प्रसार के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वो इस वक्त विपक्ष की भूमिका में है उन्हें यह पता है कि भ्रष्टाचार चरम पर है और इसका निदान जल्द संभव नहीं है। वो चिंतित हैं और जनता को बताना चाहते हैं सरकार उनके लिए कितना कर रही है, आवाज उठाने वालों को दबाया जा रहा है और समर्थक उत्पात मचाने को तैयार हैं।

सच्चाई यह है कि मैं अब वायनाड से सांसद हूं लेकिन अमेठी की जनता के लिए काम करता रहूंगा। राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक बंद कमरे में बुलाई थी, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा किसी भी मीडियाकर्मी की एंट्री नहीं थी. उनके आने से पहले ही यह साफ हो गया था कि वे न तो इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, न ही मीडिया को पार्टी कार्यकर्ताओं के अलावा किसी को मीटिंग रूम में दाखिल होने देंगे।

Related posts

MI-SRH: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त शुरुआत, ईशान किसन ने लगाया IPL का सबसे तेज अर्धशतक, 16 गेंदों में बनाए 50 रन

Saurabh

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

Rani Naqvi

हाई प्रोफाइल वर्णिका मामले में आज होगी विकास और उसके दोस्त की कोर्ट में पेशी

piyush shukla