Breaking News featured देश

राहुल गांधी ने कहा : जवानों के खून की ‘दलाली’ कर रहे हैं पीएम मोदी

Rahul gandhi राहुल गांधी ने कहा : जवानों के खून की 'दलाली' कर रहे हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मोदी भारतीय जवानों के खून की ‘दलाली’ कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनदर निकाली गई किसान यात्रा की समाप्ति पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित जंतर मंतर पर एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मोदी भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक तथा जम्मू एवं कश्मीर में जवानों के बलिदान का सियासी फायदा उठा रहे हैं।

 

उन्होंने ललकारते हुए कहा, उनकी दलाली कर रहे हो। कांग्रेस नेता ने कहा, यह बिल्कुल गलत है। हिन्दुस्तान की सेना ने हिन्दुस्तान का काम किया है, आप अपना काम कीजिए। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर आतंकवादी हमले के बाद 29 सितंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लॉन्च पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। राहुल ने मोदी पर साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को किए वादों को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देवरिया से दिल्ली तक की किसान यात्रा की शुरुआत 6 सितंबर को की थी। जिसमें वो उत्तर प्रदेश के कई जगहों से होते हुए गुरुवार को अपने अंतिम पड़ाव मेरठ पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने इस रैली का समापन दिल्ली में किया। अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल ने खाट सभा कर किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

Related posts

हाई प्रोफाइल वर्णिका मामले में आज होगी विकास और उसके दोस्त की कोर्ट में पेशी

piyush shukla

बैंको और एटीएम के बाहर सुबह से ही दिख रही हैं लंबी लाइनें

shipra saxena

परमाणु समझौते से अलग हुआ अमेरिका, ईरानी सांसदों ने जलाया अमेरिका का झंड़ा

lucknow bureua