Breaking News featured देश

बैंको और एटीएम के बाहर सुबह से ही दिख रही हैं लंबी लाइनें

people are standing outside of the banks and atms बैंको और एटीएम के बाहर सुबह से ही दिख रही हैं लंबी लाइनें

नई दिल्ली। देशभर में नोट बंदी की के चलते हाहाकार मचा हुआ है और एटीएम में कैश न होने की वजह से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। नोटबंदी के चलते आज बैंको को खुलने का तीसरा तो वहीं एटीएम के खुलने का दूसरा दिन है। अगर बैंको की बात की जाए तो कई तो वो सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुली रहेगी लेकिन लोगों की भीड़ सुबह से ही बैंको के बाहर दिखाई देने लगी। कुछ लोग बैंक के बाहर सुबह 4 बजे से तो कुछ 5 बजे से लंबी लाइनों में खड़े हुए दिखाई दिए। लेकिन बहुत लोगों को बैंकों में पैसा खत्म होने की वजह से निराशा ही हाथ लगी। शुक्रवार को एटीएम के खुलते ही लोगों को ऐसा लगा शायद उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी और कुछ पैसे निकलते ही वो अपने रोजमर्रा की चीजों को खरीद सकें। लेकिन वहां भी बैंक जैसा ही हाल दिखा।

people-are-standing-outside-of-the-banks-and-atms

ज्यादातर एटीएम खराब दिखे तो कई जगह पैसा होने पर सुबह से ही लंबी लाइने लगी हुई दिखाई दी तो वहीं एटीएम के खुलने के दूसरे दिन भी वहीं हाल दिखा। लोग सुबह से ही एटीएम और बैंको की लंबी लाइनों में लगे हुए दिखाई दिए।

आरबीआई और सरकार निकालेगी हल:-

खबर के मुताबिक लोगों की मुश्किलों को दूर करने के लिए आज केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने आरबीआई के साथ बैठक बुलाई है। जिसमें वो कैश की कमी होने पर चर्चा कर हर संभव हल निकाले की कोशिश करेंगे।

rbi

शुक्रवार को ज्यादातर एटीएम दिखे खराब:-

सरकार के नोटबंदी के ऐलान के बाद शुक्रवार को पहली बार एटीएम खुले तो लोगों को लगा कि उनकी मुसीबतें कुछ कम होगी। लेकिन एटीएम के खुलते ही कई एटीएम आउट ऑफ सर्विस दिखाई दिए तो कई एटीएम पर अलग बैंक धारक उस एटीएम को इस्तेमाल करने में असफल दिखाई दिए तो कहीं पर पैसा जल्दी खत्म हो गया।

atm

 

Related posts

पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा रामजस कॉलेज का हंगामा, छात्रों का प्रदर्शन

Rahul srivastava

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ  एकने साल तीन महीने तक सरकार चलाने के बाद फ्लोर टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

पनामा पेपर जांच मामले में JIT के समक्ष पेश हुए पीएम नवाज शरीफ

Pradeep sharma