featured देश

नोटबंदी के खिलाफ धरने पर बैठे राहुल, प्रधानमंत्री को संसद में बुलाने की मांग

Rahul gandhi 1 नोटबंदी के खिलाफ धरने पर बैठे राहुल, प्रधानमंत्री को संसद में बुलाने की मांग

नई दिल्ली। नोटबंदी पर परेशानियों और राजनीति का दौर जारी है, 15वें दिन भी लोगोें की बैंको से भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है, विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को घेरती रही हैं, संसद की कार्यवाही लगातार 6वें दिन भी भारी शोर शराबे के बीच प्रभावित रही है। संसंद भवन के बाहर आज भारी संख्या में सांसदों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज धरना दिया और सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मांग रखी है कि पहले प्रधानमंत्री संसद में आएं और नोटबंदी पर विपक्ष के साथ चर्चा करें इसके साथ ही मामले की जेपीसी जांच भी कराई जाए।

 

संसद भवन परिसर के बाहर मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि विपक्ष लगातार पीएम को संसद में चर्चा के लिए बुलाने की मांग कर रहा है लेकिन ना जाने किन कारणों से पीएम संसद में आने से कतरा रहे हैं। राहुल ने एकबार फिर से आरोप लगाया है कि नोटबंदी को देश के लिए लागू करने से पहले भाजपा के बड़े नेताओं, उद्योगपतियों को पहले से बता दिया गया था। गौरतलब है कि विपक्ष लगातार नोटबंदी के मुद्दे को उठाता रहा है।

 

राहुल के साथ साथ करीब 200 से अधिक सांसद, सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। राहुल ने कहा कि छोटे दुकानदार, किसान परेशान हैं। सरकार ने एक झटके में यह फैसला ले लिया, इस तरह से देश नहीं चलता है। लाइन में कोई बड़ा सूट बूट वाला या फिर भाजपा के नेता नहीं दिख रहे हैं, परेशान है तो बस गरीब तब्के का इंसान। संसद भवन के बाहर राहुल के साथ बसपा, सपा, वाम दल के सांसद भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related posts

रामदेव सरकार के होममेड अर्थशास्त्री : राहुल गांधी

kumari ashu

अगले माह अमृतसर आएंगे कनाडा के पीएम, सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सक्रियता

Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान

mahesh yadav