featured खेल

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के 3 मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान

भारतीय टीम

इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआत के 3 मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा BBC कर चुका है। बता दें कि यह घोषणा बीसीसीआई ने बुधवार को पहले 3 टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था।

 

भारतीय टीम
भारतीय टीम

ऋषभ पंत को टेस्ट टीम पहली बार शामिल किया गया है

बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए तीसरे और वनडे सीरीज केअंतिम मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम से बाहर रखा गया है।मालूम हो कि टीम में दो विकेटकीपर रखे गए हैं। जिसमें दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शखामिल किया गया है।मालूम हो कि कार्तिक अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में विकेटकीपिंग कर चुके हैं। गौरतलब है कि ऋषभ पंत को टेस्ट टीम पहली बार शामिल किया गया है।इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को आखिरी वनडे में बल्ले का बेहतर प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है।

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में जगह मिली है। शमी ने बाद में यो यो टेस्ट पास किया

बता दें कि यो यो टेस्ट में फेल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टेस्ट टीम में जगह मिली है। शमी ने बाद में यो यो टेस्ट पास किया था। बुमराह टीम के साथ दूसरे टेस्ट मैच शामिल होंगे। हलांकि बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि भुवनेश्वर की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।जल्द ही इसका फैसला किया जाएगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे या नहीं।

सीरीज के शुरूआती 3 मैचों के लिए भारतीय टीम

बता दें कि BCCI द्वारा चयनित टीम में विराट कोहली ‘कप्तान’, शिखर धवन, के.एल.राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे ‘उप कप्तान’, करुण नायर, दिनेश कार्तिक ‘विकेट कीपर’, ऋषभ पंत ‘विकेट कीपर’, आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर हैं। लेकिन मोहम्मद शमी को लेकर टीम में फेरबदल हो सकता है। क्योंकि उनकी पत्नी के विवाद के चलते उन्हें कोर्ट ने समन भेजा है।

महेश कुमार यादव

 

Related posts

हंगामे के बीच सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में पारित हुआ दिव्यांग बिल

shipra saxena

UP: जून में एक करोड़ वैक्‍सीनेशन का लक्ष्‍य, जानिए अबतक कितनों को लगा टीका

Shailendra Singh

एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह CDS बिपिन रावत हेलीकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच का करेंगे नेतृत्व

Neetu Rajbhar