featured देश

राहुल गांधी यूपी में शुरू करेंगे महीने भर की ‘महायात्रा’

rahul Gandhi राहुल गांधी यूपी में शुरू करेंगे महीने भर की 'महायात्रा'

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में छह सितंबर से शुरू होने वाली महीने भर लंबी महायात्रा का शुभारंभ करेंगे। यह 39 जिलों से होकर गुजरेगी। महायात्रा की जानकारी देते हुए कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि यह देवरिया जिले के रूद्रपुर से शुरू होकर दिल्ली में समाप्त होगी। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी 2,500 किमी की दूरी सड़क से तय करेंगे। यह 39 जिलों से होकर गुजरेगी, जिसमें 55 लोकसभा सीटें और 233 विधानसभा सीटें शामिल होंगी।”

rahul Gandhi

आजाद ने हालांकि इसके लिए विशेष समय सीमा नहीं बताई। उन्होंने कहा कि करीब एक महीने इसमें लगेंगे और एक या दो छोटे विराम लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “यह एक निरंतर यात्रा नहीं होगी, इसके बीच में छोटे विराम भी होंगे। इसमें पूरे तौर पर 20-25 कार्यदिवस रहेंगे।”

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी किसानों और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों से मिलेंगे। आजाद ने कहा कि रास्तों में छोटे-बड़े कस्बों में रोड-शो का आयोजन किया जाएगा, लेकिन बड़ी जन सभाएं नहीं होंगी। वहीं, राहुल गांधी के अयोध्या जाने के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसकी पुष्टि या इनकार से खारिज कर दिया।

प्रदेश कांग्रेस नेताओं और समन्वय समिति के सदस्य प्रदेश में पहले से अलग यात्राएं कर रहे हैं, इस पर आजाद ने कहा कि वे अपने अनुसार यात्रा करते रहते हैं।

Related posts

राम रहीम के करीबी ने पूछताछ में कहा, ‘नेपाल भाग गई हनीप्रीत’

Pradeep sharma

विपक्ष को एकजुट करने के लिए शरद का सांझी विरासत सम्मेलन

piyush shukla

यूपी में चल रहा था बड़े स्तर पर धर्मांतरण का खेल, लखनऊ के इस इस्लामिक संस्था से जुड़े हैं ये दोनो मौलाना

Shailendra Singh